scorecardresearch

विराट के परफार्मेंस पर शोएब ने कसा तंज, कहा- मैं होता तो नहीं करता शादी

पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे कहा कि वह कभी भी विराट कोहली को कप्तानी देने के पक्ष में नहीं थे, वह बस यही चाहते थे कि विराट अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें और टीम इंडिया के लिए स्कोरिंग करते रहें. कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी शोएब अख्तर की राय में एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर भारी पड़ती है.

विराट के परफार्मेंस पर शोएब ने कसा तंज विराट के परफार्मेंस पर शोएब ने कसा तंज
हाइलाइट्स
  • शादी होती है बड़ी जिम्मेदारी: शोएब

  • विराट की कप्तानी के पक्ष में नहीं थे शोएब

  • शादी से पड़ता है दबाव: शोएब

अपने मुंहफट बयानों के लेकर अक्सर ही सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर से अपने बयान की वजह से सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार उनका बयान भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर है. 

शादी होती है बड़ी जिम्मेदारी: शोएब
'रावलपिंडी एक्सप्रेस' कहे जाने वाले शोएब का कहना है कि अगर वह विराट कोहली की जगह होते, तो वह अनुष्का शर्मा से शादी नहीं करते क्योंकि शादी एक खिलाड़ी के जीवन में बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है.

कप्तानी है बड़ी जिम्मेदारी: शोएब
पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे कहा कि वह कभी भी विराट कोहली को कप्तानी देने के पक्ष में नहीं थे, वह बस यही चाहते थे कि विराट अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें और टीम इंडिया के लिए स्कोरिंग करते रहें. कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी शोएब अख्तर की राय में एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर भारी पड़ती है.

विराट की कप्तानी के पक्ष में नहीं थे शोएब
दैनिक जागरण से बात करते हुए अख्तर ने कहा, 'विराट ने 6-7 साल कप्तानी की और मैं कभी भी उनकी कप्तानी के पक्ष में नहीं था, मैं बस यही चाहता था कि वह 100-120 रन बनाते रहें और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें.

कप्तानी के समय को एन्जॉय करना चाहिए: शोएब
उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं उनकी जगह होता तो शादी भी नहीं करता. मैंने अभी-अभी रन बनाए थे और क्रिकेट का लुत्फ उठाया था, ये 10-12 साल का क्रिकेट अलग समय है और दोबारा नहीं आता, मैं यह नहीं कह रहा हूं की शादी गलत है लेकिन अगर आप भारत के लिए खेल रहे होते तो आपको उस समय को थोड़ा एन्जॉय करना चाहिए. प्रशंसक कोहली के दीवाने हैं और उन्हें वह प्यार बरकरार रखना था जो उन्हें पिछले 20 सालों से मिल रहा है."

शादी से पड़ता है दबाव: शोएब
यह पूछे जाने पर कि शादी का अतिरिक्त दबाव एक खिलाड़ी की शादी को कैसे प्रभावित करता है, शोएब अख्तर ने कहा कि पत्नी और बच्चों की अतिरिक्त जिम्मेदारी खिलाड़ी की मानसिकता को प्रभावित करती है.