scorecardresearch

मार्च के आखिर में शुरू हो सकता हो सकता है IPL 2022, अभी फाइनल नहीं हुआ वेन्यू: BCCI

कोरोना महामारी का असर पढ़ाई, काम से लेकर खेलों पर भी पड़ा है. कोरोना से पहले सामान्य तौर पर आयोजित होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स के लिए भी अब सोचना पड़ रहा है. लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक गुड न्यूज़ है. दरअसल , बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बीसीसीआई IPL 2022 का आयोजन करेगी.

IPL 2022 IPL 2022
हाइलाइट्स
  • मार्च के आखिर में शुरू हो सकता है IPL 2022

  • फरवरी में होगा IPL 2022 ऑक्शन

कोरोना महामारी का असर पढ़ाई, काम से लेकर खेलों पर भी पड़ा है. कोरोना से पहले सामान्य तौर पर आयोजित होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स के लिए भी अब सोचना पड़ रहा है. लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक गुड न्यूज़ है. दरअसल , बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बीसीसीआई IPL 2022 का आयोजन करेगी.

मार्च के आखिर में शुरू हो सकता है IPL 2022: 

मीडिया से बात करते हुए जय शाह ने बताया कि आईपीएल का 15वां सीजन इस साल मार्च के आखिर में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा. हालांकि IPL 2022 के वेन्यू पर अभी भी चर्चा चल रही है. एक तरफ बहुत सी फ्रेंचाई चाहती हैं कि IPL 2022 भारत में ही खेला जाए. लेकिन कोरोना को ध्यान में रखते हुए IPL 2022 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में भी किया जा सकता है. 

फरवरी में होगा IPL 2022 ऑक्शन: 

बीसीसीआई की योजना के मुताबिक IPL 2022 ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. यह मेगा इवेंट बेंगलुरु में आयोजित होगा. 270 कैप्ड खिलाड़ियों, 312 अनकैप्ड खिलाड़ियों और एसोसिएट टीमों के 41 खिलाड़ियों सहित कुल 1214 क्रिकेटरों ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है.  

IPL 2022 में जुड़ी दो नई फ्रेंचाइजी: 

बीसीसीआई ने IPL 2022 में दो नई टीमें जोड़ी हैं- लखनऊ और अहमदाबाद. राजीव गोयनका का आरपीएसजी ग्रुप लखनऊ फ्रेंचाइजी का मालिक है. इस संगठन ने 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस टीम का मालिकाना हक जीता है. 

वहीं सीवीसी कैपिटल अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के मालिक हैं. और उन्होंने 5,625 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम का मालिकाना हक जीता है.