T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024 टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में इसका आगाज 1 जून 2024 से होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 अलग ग्रुप में बांटा गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) टूर्नामेंट के ग्रुप ए में मौजूद है.
इसमें भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें शामिल हैं. हर ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज के 2 ग्रुप में जाएंगी. यहां दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल होंगे, जिन्हें जीतने वाली टीमों के बीच 29 जून को बारबाडोस में फाइनल खेला जाएगा. दो-तीन खिलाड़ियों को छोड़कर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी यूएस के न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. टीम इंडिया टी-20 विश्व कप का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया
अभी तक टी-20 विश्व कप में 8 संस्करण खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया ने प्रत्येक संस्करण में हिस्सा लिया है. टी-20 विश्व कप का पहला सीजन साल 2007 में खेला गया था. इस साल टीम इंडिया ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में खिताब पर कब्जा जमाया था. हालांकि उसके बाद से भारत इस कब पर कब्जा नहीं जमा सका है. टी-20 विश्व कप के नौवें संस्करण में रोहित ब्रिगेड के पास इतिहास दोहराने का मौका है.
टी-20 विश्व कप के दूसरे, तीसरे और चौथे सीजन में टीम इंडिया सुपर-8 चरण से ही बाहर हो गई थी. 2014 में भारतीय टीम रनरअप रही थी. इसके बाद 2016 और 2022 टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. साल 2021 में खेले गए टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया सुपर-12 चरण से ही बाहर हो गई थी. टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक भारतीय टीम ने कुल 45 मुकाबले खेले हैं. इसमें से 28 मैचों में भारत को जीत मिली है जबकि 15 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच टाई रहा है और एक बेनतीजा.
ऐसा रहा भारत का टी-20 विश्व कप में प्रदर्शन
2007: टीम इंडिया चैंपियन
2009: सुपर-8 से भारत बाहर
2010: सुपर-8 से भारत बाहर
2012: सुपर-8 से इंडिया आउट
2014: टीम इंडिया रही रनरअप
2016: सेमीफाइनल तक पहुंचा भारत
2021: सुपर-12 में ही सफर खत्म
2022: सेमीफाइनल तक पहुंची टीम इंडिया
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का कैसा रहा था सफर
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इस सीजन टीम इंडिया ने 5 लीग मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की थी.अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उसे हार मिली थी. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने सबसे अधिक रन बनाए थे. किंग कोहली ने 6 मैचों में 98.66 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे. कोहली ने इस सीजन में 4 अर्धशतकीय पारियां खेली थी. इस दौरान 82 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था.
T-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के ग्रुप मैच
5 जून: भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क, समय 8:00 पीएम
9 जून: भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, समय 8:00 पीएम
12 जून: भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क, समय 8:00 पीएम
15 जून: भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा, समय 8:00 पीएम
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या(उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.