scorecardresearch

WTC Final: 8 टेस्ट में 3 हार, अब कैसे  WTC फाइनल में पहुंचेगी Team India, जानें क्या बन रहा समीकरण?

How will Team India Reach the WTC Final: कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका से हार मिलने के बाद अब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 के फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाना होगा. WTC के इस चक्र में टीम इंडिया को अभी और 10 मैच खेलने हैं. आइए जानते हैं कितने मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम WTC फाइनल में पहुंच सकती है?

Team India (File Photo: PTI) Team India (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • 22 नवंबर 2025 से साउथ अफ्रीका से खेलना है भारत को अगला टेस्ट मैच 

  • भारतीय टीम का मौजूदा अंक प्रतिशत है 54.17%

India Qualification for WTC 2025-27: साउथ अफ्रीका (South Africa) से कोलकाता टेस्ट में हार मिलने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 के फाइनल में पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में भारत को कुल 18 टेस्ट मैच खेलने हैं. अब तक भारत 8 मैच खेल चुका है. इन 8 टेस्ट मैचों में से सिर्फ 4 में ही भारत को जीत मिली है. भारत 3 टेस्ट हार चुका है जबकि 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है. भारत को अभी इस चक्र में 10 मैच और खेलने हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंचेगी. 

भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए जीतने होंगे इतने मैच  
भारतीय टीम का मौजूदा अंक प्रतिशत 54.17 है. यह  WTC फाइनल खेलने के लिए पर्याप्त नहीं है.  आपको मालूम हो कि WTC के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का अंक प्रतिशत 64-68% के बीच रहता है. भारत को अगला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका से 22 नवंबर 2025 से खेलना है. यह मुकाबला गुवाहटी में होना है. साउथ अफ्रीका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बराबरी के लिए भारतीय टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी.

इस जीत के साथ भारत की  WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी और जगेगी. साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट, न्यूजीलैंड दौरे पर 2 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है. यदि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बचे इस चक्र के अपने सभी 10 मैच जीत लेती है तो आसानी से WTC फाइनल में पहुंच जाएगी. 8 मुकाबले जीतकर भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है लेकिन इससे कम जीत पर फाइनल में पहुंचने में मुश्किल होगी. 

टीम इंडिया को कितने मैच जीतने पर कितना होगा अंक प्रतिशत 
टीम इंडिया यदि अपने 10 मैच जीत लेती है तो उसके कुल अंक 172 हो जाएंगे और अंक प्रतिशत 79.63 प्रतिशत हो जाएगा. इस तरह से टीम इंडिया का WTC फाइनल खेलना तय हो जाएगा. टीम इंडिया यदि 9 टेस्ट मैच जीतती है तो अंक प्रतिशत 74.07 होगा. यदि भारत अपने 10 टेस्ट मैचों में से 8 में बाजी मारता है तो अंक प्रतिशत 68.52, 7 टेस्ट मैच जीतने पर अंक प्रतिशत 62.96, 6 टेस्ट मैच में विजय पाने पर अंक प्रतिशत 57.41 और 10 में से 5 टेस्ट मैच जीतने पर अंक प्रतिशत 51.85 रहेगा.

पिछले तीन चक्रों में WTC फाइनल खेलने वाली टीमों का ऐसा रहा था अंक प्रतिशत
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019–2021: 72.2 अंक प्रतिशत के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष पर भारत रहा था. न्यूजीलैंड 70% अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा था. फाइनल में भारत को हराकर न्यूजीलैंड विजेता बना था.  

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021–2023: 66.7% अंक के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया रहा था. 58.8% अंक के साथ भारत दूसरे स्थान पर रहा था. फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया विजेता बना था. 

3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023–2025: 69.44%  के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में  दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर रहा था. 67.54% के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा था. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका विजेता बना था.