
India vs England Manchester Test: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 23 जुलाई 2025 से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में इस सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. इस सरीजी को फतह करने के लिए भारत को यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा क्योंकि भारत इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है.
ऐसे में टीम इंडिया को बहुत संभलकर मैच खेलना होगा. बैटिंग, बॉलिंग, क्षेत्ररक्षण से लेकर टीम के चयन में भी विशेष ध्यान देना होगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने जहां अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है, वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग-11 की तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है. आकाशदीप इंजर्ड हैं, अर्शदीप सिंह फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं तो वहीं ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी घुटने में इंजरी के कारण पूरे दौरे से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब देखना है कि इस चौथे टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी को मौका मिलता है और किसका पत्ता कटता है.
करुण नायर हो सकते हैं प्लेइंग 11 से बाहर
चौथे टेस्ट मैच में करुण नायर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं क्योंकि नायर अभी तक सीरीज में कोई कमाल नहीं दिखा सकें हैं. वह खेली गई अपनी छह पारियों में एक पचासा भी नहीं लगा सकें हैं. नायर का बेस्ट स्कोर 40 रन है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट पर अब निर्भर है कि करुण नायर को एक और मौका मिलता है या नहीं. करुण नायर के नहीं खेलने पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ही चौथे टेस्ट मैच में भी ओपनिंग कर सकते हैं. राहुल इस सीरीज में दो शतक लगा चुके हैं जबकि यशस्वी ने एक शतक लगाया है.
यदि करुण नायर बाहर बैठते हैं तो फिर उनकी जगह साई सुदर्शन या ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. आपको मालूम हो कि साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद खेले गए दो मुकाबलों में उन्हें बाहर बैठाया गया था. उधर, ध्रुव जुरेल ने पिछले मुकाबले में ऋषभ पंत के चोटिल होने पर विकेटकीपिंग की थी. आपको मालूम हो कि पंत लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग करने के दौरान घालय हो गए थे. हालांकि उन्होंने इसके बाद मैदान पर प्रैक्टिस की है. यदि पंत पूरी तरह फिट नहीं हुए तो जुरेल विकेटकीपिंग चौथे टेस्ट मैच में कर सकते हैं.
नीतीश रेड्डी की जगह टीम में कौन
नीतीश कुमार रेड्डी घुटने में इंजरी के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. नीतीश रेड्डी की जगह ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर या स्पिनर कुलदीप यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता है. आपको मालूम हो कि शार्दूल ठाकुर ने इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला था जबकि कुलदीप यादव को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है.
आकाशदीप की जगह किसको मिलेगा मौका
आकाशदीप ने इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट अपने नाम किए थे. लॉर्ड्स टेस्ट के बाद से वह ग्रोइन इंजरी (जांघ की चोट) से जूझ रहे हैं. यदि आकाशदीप फिट नहीं हुए तो उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कम्बोज को मौका मिल सकता है. प्रसिद्ध ने इस टेस्ट सीरीज में 2 मैच खेले हैं जबकि कम्बोज अब तक डेब्यू नहीं कर सके हैं.
आकाशदीप की जगह जिस भी खिलाड़ी को मौका मिलेगा, उसे बॉलिंग डिपार्टमेंट में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का साथ मिलेगा. हरियाणा के अंशुल कम्बोज जो अर्शदीप के कवर के तौर पर टीम से जुड़े थे, उन्होंने नेट्स में करीब एक घंटे तक तेजी से गेंदबाजी की. कम्बोज ने बल्लेबाजी भी की. ऐसे में लग रहा है कि शुल कम्बोज को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. आपको मालूम हो कि अर्शदीप सिंह हाथ की चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं.
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कम्बोज.
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप (उपकप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉवसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.