IND vs ENG Oval Test: टीम इंडिया ने ओवल में कब खेला था आखिरी टेस्ट मैच? इंग्लैंड नहीं इस टीम से हुआ था मुकाबला, जानें किसकी हुई थी जीत?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच ओवल के केनिंग्टन में 31 जुलाई से शुरू होगा. सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. आखिरी बार इस मैदान पर इंग्लैंड नहीं दूसरी विदेशी टीम के साथ टेस्ट मैच खेला था. आइए उस मैच के बारे में जानते हैं.
Oval Test (Photo Credit: ICC/Getty) - नई दिल्ली,
- 30 जुलाई 2025,
- (Updated 30 जुलाई 2025, 9:57 PM IST)
हाइलाइट्स
ओवल में भारत-इंग्लैंड सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच
इस मैदान पर टीम इंडिया ने जीते 2 टेस्ट
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अंतिम चरण में पहुंच गई है. पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में शुरू होगा. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत अगर ये मैच जीतता है तो सीरीज 2-2 पर बराबर हो जाएगी. अगर इंग्लैंड जीतती है या मैच ड्रॉ होता है तो ट्रॉफी इंग्लैंड के नाम होगी. ओवल के केनिंग्टन में होने वाला आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. भारत ने ओवल में आखिरी टेस्ट मैच कब खेला था? आइए इस बारे में जानते हैं.
ओवल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
- ओवल के केनिंग्टन में भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने सिर्फ टेस्ट मैच जीते हैं.
- ओवल में भारतीय टीम सिर्फ अजीत वाडेकर और विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट मैच जीत पाई है.
- ओवल में भारत ने कुल 15 मैच खेले हैं. इसमें से 2 मैच जीते हैं. 7 टेस्ट मैच में हार मिली है. वहीं 9 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं.
- केनिंग्टन में भारत ने पहला टेस्ट मैच 1936 में खेला था. साल 1971 में ओवल में टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट मैच जीता था.
- अजीत वाडेकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान विराट कोहली बने. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2021 में इंग्लैंड को हराया था.
केनिंग्टन में कब खेला था आखिरी मैच?
- ओवल के केनिंग्टन में भारत ने आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था. इस मैदान पर जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-23) में फाइनल हुआ था.
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-23) का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में हुआ था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के कप्तान रोहित शर्मा थे. वहीं पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे.
- WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहलै बैटिंग करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए. कंगारूओं की ओर से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक जड़े.
- पहली पारी में बॉलिंग में टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए. मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किए. रविन्द्र जडेजा को भी 1 विकेट मिला.
कैसी रही भारत की बैटिंग?
- डब्ल्यूटीसी 2021-23 के फाइनल में भारत की बैटिंग बहुत अच्छी नहीं रही. भारत ने 71 रन पर 4 विकेट खो दिए.
- पहली पारी में टीम इंडिया 296 रनों पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में भारत की ओर से अंजिक्या रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए.
- रहाणे के अलावा शार्दुल ठाकुर ने 51 रन और रविन्द्र जडेजा ने 48 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिल गई.
- ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की. ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन पर दूसरी इनिंग घोषित कर दी.
- दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोए. रविन्द्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा उमेश यादव और शमी ने 2-2 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट हासिल किया.
किसकी हुई जीत?
- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 444 रनों का टारगेट दिया. चौथे दिन के अंत तक भारत ने इसका शानदार तरीके से चेज किया.
- चौथे दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए. पांचवे दिन टीम भारत के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई अटैक के सामने नहीं टिक पाए.
- भारतीय टीम 234 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए.
- ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल 209 रनों से जीता. ओवल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्ल्यूटीसी चैंपियन बना.
ओवल में भारत आखिरी बार कब जीता?
- ओवल के केनिंग्टन में भारत ने इंग्लैंड को दो टेस्ट मैच हराए हैं. इस मैदान पर टीम इंडिया ने आखिरी बार 2021 में इंग्लैंड को हराया था.
- इंग्लैंड के उस दौरे पर भारत के कप्तान विराट कोहली थे. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट थे.
- ओवल में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था. पहली पारी में भारत की ओर से विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ी थी.
- दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने एशिया के बाहर पहला शतक लगाया था. रोहित शर्मा के अलावा भारत के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया था. रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
सम्बंधित ख़बरें