scorecardresearch

IND vs NZ, 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कल, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मुकाबला

IND vs NZ, 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार को होने जा रहा है. इसकी 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स और Disney+ Hotstar पर देख सकेंगे.

IND vs NZ, 2nd ODI IND vs NZ, 2nd ODI
हाइलाइट्स
  • दूसरा वनडे मैच शनिवार को होने जा रहा है

  • दोपहर 1.30 बजे ये मैच शुरू होगा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार को होने जा रहा है. बता दें, भारत ने पहला मैच अपने नाम किया था. और चूंकि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया नाम कर चुकी है तो न्यूजीलैंड को सीरीज गंवाने से बचने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा. मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी. आप वहां पर उसे देख सकते हैं. बता दें, मैच 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. ऐप के अलावा आप इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते हैं. 

कौन है टीम में शामिल?

भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कैप्टेन), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (वीसी), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक शामिल हैं. 

न्यूजीलैंड की टीम में टॉम लैथम (कैप्टेन), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ब्लेयर टिकनर शामिल हैं. 

क्या रहेगा सभी मैच का शेड्यूल?

मैच

तारीख जगह

पहला वनडे

18 जनवरी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

दूसरा वनडे

21 जनवरी शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर

तीसरा वनडे

24 जनवरी होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर

गौरतलब है कि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. उस मैच में शुभमन गिल के दोहरा शतक जड़ा था. जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने मुकाबला 12 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.