
टीम इंडिया (Team India) अभी इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने साल 2026 में खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज और इसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे और टी-20 सीरीज जुलाई 2026 में खेली जाएगी.
इस दिन से होगी टी-20 सीरीज की शुरुआत
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 1 जुलाई 2026 को डरहम में होगा. इसके बाद फिर 4 जुलाई 2026, 7 जुलाई 2026, 9 जुलाई 2026 और 11 जुलाई 2026 को टी-20 मैच खेले जाएंगे. टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आगाज होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच वनड़े का पहला मैच 14 जुलाई 2026 को खेला जाएगा. इसके बाद 16 जुलाई 2026 और 19 जुलाई 2026 को अन्य दो वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसी संभावना है कि साल 2026 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आ सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलते दिखाई देंगे.
भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल (सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार)
पहला टी-20 मैच: 1 जुलाई 2026, रिवरसाइड (डरहम), रात 11.00 बजे
दूसरा टी-20 मैच: 4 जुलाई 2026, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर), शाम 7.00 बजे
तीसरा टी-20 मैच: 7 जुलाई 2026, ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम), रात 11.00 बजे
चौथा टी-20 मैच: 9 जुलाई 2026, ब्रिस्टल, रात 11.00 बजे
पांचवां टी-20 मैच: 11 जुलाई 2026, साउथम्प्टन, रात 11.00 बजे
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 14 जुलाई 2026, एजबेस्टन (बर्मिंघम), शाम 5.30 बजे
दूसरा वनडे: 16 जुलाई 2026, सोफिया गार्डन्स (कार्डिफ), शाम 5.30 बजे
तीसरा वनडे: 19 जुलाई 2026, लॉर्ड्स (लंदन), दोपहर 3.30 बजे
भारतीय महिला टीम अगले साल इंग्लैंड से भिड़ेगी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम मई-जून 2026 में इंग्लैंड से भिड़ेगी. भारतीय महिला टीम मेजबान इंग्लैंड टीम के खिलाफ तीन टी-20 मैच और एक टेस्ट मैच खेलेगी. इन मैचों का भी शेड्यूल जारी हो गया है.
भारतीय महिला टीम के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल
28 मई 2026: पहला टी-20 मैच, चेम्सफोर्ड, रात 11.00 बजे
30 मई 2026: दूसरा टी-20 मैच, ब्रिस्टल, कितने बजे होगा यह मैच अभी तय नहीं
2 जून 2026: तीसरा टी-20 मैच, टॉन्टन, रात 11.00 बजे
10 जुलाई से टेस्ट मैच: लॉर्ड्स (लंदन), शाम 3.30 बजे