scorecardresearch

Asia Cup 2025: एशिया का किंग कौन... 28 सितंबर को होगा तय! फाइनल मैच में सूर्या सेना पाकिस्तान को हराने के लिए तैयार, खिताबी मुकाबले में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 सितंबर 2025 को फाइनल खेलेंगी. इस साल इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने सभी पांच मुकाबले जीते हैं. ऐसे में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भारत का बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं है. आइए जानते हैं दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है.

India vs Pakistan Asia Cup Final 2025 India vs Pakistan Asia Cup Final 2025
हाइलाइट्स
  • 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा एशिया कप 2025 का फाइनल मैच

  • भारत के पास पाकिस्‍तान से 8 साल पहले फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करने का है सुनहरा मौका 

India vs Pakistan Asia Cup final 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर 2025 को खेला जाएगा. एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टक्कर फाइनल में होने जा रही है. इससे पहले दोनों टीमें लीग स्टेज व सुपर-4 में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है.  

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें भारत को 10 मैचों में जीत जबकि पाकिस्तान को 6 मुकाबलों में जीत मिली है. दो मैच बेनतीजा रहे हैं. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अपने सभी पांच मुकाबले जीते हैं. एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को दो बार भारत हरा चुका है. ऐसे में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भारत का बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं है. भारत और पकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले किसी बड़े टूर्नामेंट में साल 2017 में एक-दूसरे से टकराई थीं. चैंपियंस ट्रॉफी के उस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने जीत दर्ज की थी. अब भारत के पास उस हार का बदला लेने का मौका है. आइए जानते हैं दोनों टीमों में से खिताबी मुकाबले में किसका पलड़ा भारी है.

टीम इंडिया नौवीं बार चैंपियन बनने के तैयार 
अभी तक 16 बार एशिया कप खेला जा चुका है. इस साल एशिया कप का 17वां एडिशन जारी है. एशिया कप पर सबसे अधिक 8 बार भारत कब्जा जमा चुका है और अब टीम इंडिया नौवीं बार चैंपियन बनने के लिए तैयार है. भारत ने एशिया कप 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और एशिया कप 2023 पर कब्जा जमाया है. उधर, पाकिस्तान सिर्फ दो बार एशिया कप पर कब्जा जमा सका है. पाकिस्तान ने साल 2000 और 2012 में इस टूर्नामेंट को जीता था. 

सम्बंधित ख़बरें

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए फाइनल 
1. भारत और पाकिस्तान अभी तक 12 बार बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं. इसमें पाकिस्तान ने 8 बार जबकि टीम इंडिया 4 बार खिताबी मुकाबला अपने नाम की है.

2. विश्व चैंपियनशिप 1985: भारत ने 8 विकेट से मैच जीता था.

3. ऑस्ट्रल एशिया कप 1986: पाकिस्तान ने 1 विकेट से मुकाबला जाता था.

4. विल्स ट्रॉफी 1991: पाकिस्तान ने 72 रन से मैच जीता था.

5. ऑस्ट्रल एशिया कप 1994: पाकिस्तान ने 39 रन से मैच जीता था.

6. सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कप 1998: इसमें तीन फाइनल खेले गए थे. इसमें भारत ने दो और पाकिस्तान ने एक फाइनल जीता था.

7. पेप्सी कप 1999: पाकिस्तान ने 123 रन से मैच जीता था.

8. कोका-कोला कप 1999: पाकिस्तान ने 8 विकेट से मुकाबला जीता था.

9. टी-20 विश्वकप 2007: भारत ने 5 रन से मैच जीता था.

10. किटप्ली कप 2008: पाकिस्तान ने 25 रन से मैच जीता था.

11. चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान ने 180 रन से मुकाबला जीता था. 

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम
सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), फखर जमां, खुशदिल शाह, सैम अयूब, हसन नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी.