India vs South Africa Women’s World Cup Final
India vs South Africa Women’s World Cup Final भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल आज यानी 2 नवंबर 2025 दिन रविवार को खेला जाने वाला है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर मैच दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा. इस मैच को जीतकर भारत तीसरा ODI वर्ल्ड कप उठाना चाहेगा.
आपको मालूम हो कि भारत अब तक दो बार वनडे फॉर्मेट में विश्व कप जीत चुका है. पहली बार साल 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में और दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में भारत कप पर कब्जा जमा चुका है. अब हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का मौका है. कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. भारतीय महिला टीम यदि यह महामुकाबला साउथ अफ्रीका से जीत लेती है तो यह उसका इस फॉर्मेट में पहला वर्ल्ड कप होगा. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के कौन से खिलाड़ी इस मैच में धमाल मचा सकते हैं.
1. स्मृति मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की विस्फोटक बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है. उन्हें भारतीय महिला टीम की 'रन मशीन' कहा जाता है. मंधाना दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों में दोनों ही टीमों को मिलाकर देखें तो सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. स्मृति मंधाना ने 2014 से 2025 के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 मैचों की 19 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 929 रन बनाए हैं. उनका औसत 51.61 और सर्वाधिक स्कोर 136 है. महिला वनडे विश्व कप 2025 में मंधाना अब तक 8 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 389 रन बनाए हैं. उन्होंने 42 चौके और 9 छक्के लगाए हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले में स्मृति मंधाना का बल्ला चलता है तो भारत की जीत पक्की है.
2. हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 2014 से 2025 के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 मैच खेले हैं. कौर ने 24 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 50.68 की औसत से 811 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 103 रन है. दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की ओवरऑल सूची में हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर हैं. हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप 2025 में 8 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 240 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 28 चौके निकले हैं. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि फाइनल राउंड में भी हरमनप्रीत बल्ला खूब चलेगा और टीम इंडिया को जीत मिलेगी.
3. जेमिमा रोड्रिग्स
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को जेमिमा रोड्रिग्स से भी काफी उम्मीद है. सेमीफाइनल में इनका बल्ला खूब चला था. 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. जेमिमा रोड्रिग्स ने वर्ल्ड कप 2025 में अब तक 7 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 268 रन बनाए हैं. उनके नाम 35 चौके दर्ज हैं.
4. ऋचा घोष
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऋचा घोष अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. यदि साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी उनका बल्ला चलता है तो भारतीय टीम की जीत पक्की है. इस विश्व कप में घोष ने 7 मैच खेले हैं. उनके बल्ले से 7 पारियों में 40.20 की औसत से 201 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.23 का रहा है.
5. दीप्ति शर्मा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में यदि दीप्ति शर्मा अपनी लय में नजर आईं तो भारत की जीत पक्की है. दीप्ति शर्मा टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगी. दीप्ति ने इस विश्व कप के 8 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 4/51 रहा है. उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ 157 रन बनाए हैं. दीप्ति शर्मा मौजूदा समय में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली संयुक्त रूप से पहली गेंदबाज हैं.
6. श्री चरणी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेफ्ट आर्म स्पिनर श्री चरणी ने इस विश्व कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीता है. उन्होंने अब तक 8 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/41 रहा है. क्रिकेट प्रेमियों को फाइनल मुकाबले में भी उनसे बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद है.
वनडे में भारत का पलड़ा भारी
1. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 34 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 20 मैच अपने नाम किए हैं.
2. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए 34 वनडे मैच 13 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते हैं. 1 मैच बेनतीजा रहा है.
3. पिछले 10 वनडे मुकाबलों को देखें, तो भारत ने 5 मैच जीते, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम भी इतने ही मुकाबले अपने नाम कर चुकी है. टीम इंडिया ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं.
दोनों टीमों के स्क्वाड
भारतीय महिला टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, श्री चरणी, क्रांति गौड़.
साउथ अफ्रीका की महिला टीमः लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), मरिजान काप, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, तजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, क्लो ट्रायोन, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, एनेरी डर्कसन.