scorecardresearch

India Won Women World Cup 2025: सबसे बड़ी प्राइज़ मनी, और दिग्गजों के क्लब में एंट्री.. टिकवा दिए द. अफ्रीका के घुटने

भारत की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा भी नहीं थीं. प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद उनको मौका मिला और उन्होंने इतिहास रच दिया.

Indian women cricket team Indian women cricket team

महिला वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने रविवार को फाइनल मुकाबले में द. अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार ये खिताब अपने नाम किया. 52 साल के लंबे इंतजार के बाद महिला टीम वनडे वर्ल्ड चैम्पियन बनी है. नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 299 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में द. अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रनों पर ही सिमट गई. 

भारत की स्टार खिलाड़ी
दीप्ति शर्मा ने पहले बल्लेबाजी में 58 रनों की शानदार पारी खेली, फिर गेंदबाजी में 5 विकेट लेकर विपक्षी टीम को घुटनों पर ला दिया. मैच की स्टार रहीं शेफाली ने 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और 2 विकेट भी लिए. भारतीय महिला टीम इससे पहले 2005 और 2017 के बाद तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी. 2005 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 98 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी थी और 2017 में इंग्लैंड ने नौ रन से हराकर भारत को ट्रॉफी से दूर कर दिया था.

दिप्ति ने जड़े 200+ रन, चटकाए 15 से ज्यादा विकेट
ऑलराउंडर दीप्ति ने फाइनल में 58 रन की जबर्दस्त पारी खेलते हुए टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा. दीप्ति के संस्करण में 200 रन भी पूरे हो गए. एक महिला वर्ल्ड कप में 200+ रन और 15 विकेट का स्पेशल डबल पूरा करने वाली वे दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं. वे पहली खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने अनुभवी अफ्रीकी पेसर मैरीजन कैप को इस टूर्नामेंट में छक्का जड़ा. शेफाली वनडे वर्ल्ड कप में फिफ्टी वाली सबसे युवा शेफाली ने 21 वर्ष 278 दिन की उम्र में वनडे वर्ल्डकप में फिफ्टी बनाई. जेफ डफिन (23 वर्ष 235 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा. जेफ ने 2013 में यह कारनामा किया था.

नाम की अब तक की सबसे बड़ी प्राइज़ मनी
चैम्पियन टीम भारत को करीब 39.55 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली, जो टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी राशि है. यह 2023 में हुए पुरुष वर्ल्ड कप से अधिक है. तब ऑस्ट्रेलिया को 33.31 करोड़ मिले थे. रनरअप द. अफ्रीका को लगभग 19.77 करोड़ रु. मिले. शेफाली प्लेयर ऑफ द मैच, दीप्ति प्लेयर ऑफ द सीरीज. दीप्ति ने कुल 215 रन बनाए और कुल 22 विकेट लिए. ऋचा घोष ने इस मेगा इवेंट में कुल 12 छक्के लगाए. यह महिला वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सर्वाधिक हैं. लगातार तीसरा आईसीसी इवेंट फाइनल हारा द. अफ्रीका. 2023 व 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल गंवाए थे.

विश्व कप कल्ब में शामिल हरमनप्रीत कौर
कपिल देव ने 1983 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप जिताया. एमएस धोनी ने 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप दिलाया. रोहित शर्मा 2024 टी20 विश्व कप जीते. और अब महिला टीम में हरमनप्रीत कौर वनडे वर्ल्डकप जीतीं. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला वनडे विश्व कप के नॉकआउट में 331 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम था, जिन्होंने 330 रन बनाए थे. स्मृति मंधाना टूर्नामेंट के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बनीं. उन्होंने 434 रन बनाए. पूर्व कप्तान मिताली राज ने 2017 में 409 रन बनाए थे.