scorecardresearch

IPL 2024 Prize Money: चैंपियन Kolkata Knight Riders पर पैसों की बारिश, फाइनल हारने वाली Sunrisers Hyderabad भी हुई मालामाल... जानिए किसे मिला कितना पैसा

IPL 2024 prize money: कोलकाता ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल में हैदराबाद को हराकार कोलकाता तीसरी बार चैंपियन बनी. मैच के बाद दोनों टीमों पर पैसों की बारिश हुई. न सिर्फ हैदराबाद और कोलकाता बल्कि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को भी करोड़ों रुपए मिले.

IPL Winner KKR (Photo-JayShah/X) IPL Winner KKR (Photo-JayShah/X)

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का समापन हो गया. फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. जीत के साथ कोलकाता तीसरी बार चैंपियन बनी. मैच के बाद विजेता टीम केकेआर पर पैसों की बारिश हो गई. न सिर्फ कोलकाता बल्कि हारने वाली टीम हैदराबाद को भी करोड़ों का चेक मिला. चलिए जानते हैं कि किस टीम और किस खिलाड़ी को कितना पैसा मिला.

तीसरी बार चैंपियन बनी कोलकाता

IPL 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ टीम तीसरी बार चैंपियन बन गई. कोलकाता ने इस सीजन से पहले दो बार 2012 और 2014 में खिताब पर कब्जा जमाया था. दोनों बार टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे. इस सीजन में गंभीर टीम के मेंटर की भूमिका में थे. वहीं कप्तानी कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी.

सम्बंधित ख़बरें

पैसों की बरसात

आईपीएल के लिए कुल इनामी राशि 46.5 करोड़ थी. चैंपियन टीम केकेआर को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ का चेक मिला. वहीं हैदराबाद को 12.50 करोड़ का चेक दिया गया. न सिर्फ विजेता और उपविजेता बल्कि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को भी करोड़ों रुपए का इनाम मिला. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर रही और टीम को 7 करोड़ का चेक मिला तो वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली बैंगलोर को 6.5 रुपए का चेक दिया गया. 

इन खिलाड़ियों को मिले इतने

  • पर्पल कैप- हर्षल पटेल को पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले. हर्षल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा  24 विकेट झटके.
  • ऑरेंज कैप- 741 रन बनाकर विराट कोहली ने ऑरेंज कैप जीता. कोहली को 10 लाख का चेक मिला.
  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- सुनील नरेन टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बने. उन्हें 10 लाख रुपए का चेक मिला.
  • फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- ये अवार्ड भी सुनील नरेन को ही मिला और 10 लाख रुपए मिला.
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नीतीश रेड्डी, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन बने और उन्हें 10 लाख रुपए का चेक दिया गया. 
  • इलेक्ट्रिक स्ट्राइक ऑफ द सीजन- दिल्ली कैपिटल्स के जैक फ्रेजर मैकगर्क को 10 लाख रुपये मिले.
  • कैच ऑफ द सीजन- केकेआर  के रमनदीप सिंह को 10 लाख रुपये मिले.
  • रूपे ऑन द गो- हैदराबाद के ट्रेविस हेड को 4s ऑफ द सीजन के लिए 10 लाख रुपये मिले.
  • हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को सुपर 6's ऑफ द सीजन का अवार्ड मिला और 10 लाख रुपए मिले.
  • फेयरप्ले अवॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद को मिला और 10 लाख का चेक मिला.
  • हैदराबाद को बेस्ट पिच क्यूरेटर और ग्राउंड स्टाफ का अवॉर्ड मिला और साथ में 50 लाख का चेक दिया गया.