Gujarat Titans VS Mumbai Indians
Gujarat Titans VS Mumbai Indians इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का विजेता 3 जून को मिल जाएगा. प्लेऑफ राउंड की शुरुआत 29 मई से हो रही है. इसमें कुल तीन मैच क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 खेले जाएंगे.
क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टक्कर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से है. एलिमिनेटर मैच में शुभमन गिल (Shubhman Gill) की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टक्कर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से 30 मई 2025 को होगी.
4 टीमें प्लेऑफ में
आपको मालूम हो कि आईपील में कुल 10 टीमें भाग लेती हैं. प्वाइंट टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं. इसमें से टॉप दो टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलते हैं. इसका मतलब है कि यदि टीम क्वालीफायर 1 मैच हार भी जाती है तो क्वालीफायर 2 में इस टीम के पास एक और मौका होता है.
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉप-2 में हैं. उधर, अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को कप पर कब्जा जमाने के लिए लगातार तीन मैच जीतने होते हैं. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होता है. इसमें हारने वाली टीम सीधे आईपीएल से बाहर हो जाती है जबकि जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में पहुंच जाती है.
एलिमिनेटर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा क्योंकि जो भी टीम हारी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. एलिमिनेटर जो टीम जीतेगी वह क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर 1 की विनर से मैच खेलेगी.
आपको मालूम हो कि एलिमिनेटर मैच के लिए बीसीसीआई ने कोई रिजर्व डे नहीं रखा है. इसका मतलब है कि मैच बारिश या किसी दूसरे कारण से रद्द होता है तो लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस तीसरे और मुंबई इंडियंस टीम चौथे स्थान पर रही थी.ऐसे में मैच रद्द हुआ तो मुंबई इंडियंस बिना खेले आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएगी. आपको मालूम हो कि क्वालीफायर 2 और 3 जून को खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. इसका मतलब है कि यदि ये मुकाबले तय दिन पर नहीं हो पाते हैं तो अगले दिन खेला जाएगा. मैच रिजर्व डे पर वहीं से शुरू होंगे, जहां रोके गए थे.
मुंबई इंडियंस का एलिमिनेटर में ऐसा रहा है प्रदर्शन
आपको मालूम हो कि मुंबई इंडियंस टीम पांच बार आईपीएल की विजेता रह चुकी है. यह टीम साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल कप पर कब्जा जमा चुकी है. मुंबई इंडियंस ने अभी तक चार बार एलिमिनेटर मैच खेले हैं. इसमें से दो मैच में जीत और दो मुकाबलों में हार मिली है.
मुंबई ने साल 2011 में एलिमिनेटर मैच जीता था लेकिन यह टीम क्वालीफायर 2 हार गई थी. इसके बाद साल 2011 में मुबई इंडियंस को एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा था. फिर साल 2014 में भी एलिमिनेटर मैच में यह टीम हार गई थी. इसके बाद साल 2023 में मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच जीता था लेकिन यह टीम क्वालीफायर 2 हार गई थी. अब एक बार फिर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम एलिमिनेटर मैच 30 मई को खेलेगी.