Royal Challengers Bengaluru (Photo: PTI)
Royal Challengers Bengaluru (Photo: PTI) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आखिरी लीग मैच समाप्त हो चुका है. अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अब लग रहा है RCB टीम कप घर लाने का 17 सालों का लंबा इंतजार खत्म करने वाली है.
आरसीबी टीम एक जीत के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी और सिर्फ दो जीत के साथ आईपीएल 2025 की विजेता बन जाएगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अभी तक शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस साल कप पर यही टीम कब्जा करेगी. क्वालीफायर में खेलने के लिए आरसीबी के साथ पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस ने अपनी जगह बनाई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में 29 मई 2025 को होने वाले क्वालीफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम से भिड़ेगी. आरसीबी टीम पंजाब को हराने के बाद सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
IPL 2025 क्वालीफायर मैच शेड्यूल
1. क्वालीफायर 1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स, 29 मई, महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़
2. एलिमिनेटर: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस, 30 मई, महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़
3. क्वालीफायर 2: क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता टीम, 1 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
4. IPL 2025 फाइनल: क्वालीफायर 1 का विजेता बनाम क्वालीफायर 2 का विजेता, 3 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
RCB क्यों है जीत की प्रबल दावेदार
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के पहले के कुछ सीजनों की तरह इस बार एक-दो बल्लेबाजों पर जीत के लिए निर्भर नहीं है बल्कि आईपीएल 2025 में आरसीबी का हर बल्लेबाज फॉर्म में दिख रहा है. पहले जहां पूरी टीम विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी पर निर्भर रहती थी, वहीं इस बार ऐसा नहीं है.
टीम को जब भी जरूरत पड़ रही, कोई न कोई बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिला दे रहा है. आईपीएल 2025 में कभी विराट कोहली अपने बल्लेबाजी के दम पर मैच जीता दे रहे हैं तो कभी फिल साल्ट शानदार बैटिंग कर टीम को विजयी बना दे रहे हैं. रजत पाटीदार, जितेश शर्मा हों या टिम डेविड हर मैच में नए विनर उभरे हैं. इस तरह से हम कह सकते हैं कि बचे हुए मैचों में आरसीबी का कोई भी एक बल्लेबाज चल गया तो कप पर कब्जा पक्का है.
2. आईपीएल के इतिहास पर गौर करें तो जहां अधिकतर टीमों का उनके घर पर दबदबा देखने को मिलता रहा है तो वहीं इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुछ ऐसा करके दिखाया जो पहले किसी भी टीम ने नहीं किया था. आरसीबी ने घर के बाहर खेले सभी 7 मैचों में जीत हासिल की है. ऐसा करने वाली आरसीबी पहली टीम बन गई है.
ऐसे में क्वालीफायर-1 मुकाबले और फाइनल में भी इस टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी के हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से पंजाब किंग्स ने 18 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं आरसीबी की टीम 17 मैचों में जीत दर्ज कर सकी है. हालांकि पंजाब के खिलाफ अभी हाल ही में मिली जीत से आरसीबी टीम में नया जोश और कॉन्फिडेंस भरा है.
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मुश्किल हालात में भी हथियार नहीं डालती है. जीत के लिए यह टीम अंत तक जी-जान से लड़ती है. ऐसा आईपीएल 2025 में देखने के मिला है. चैंपियन टीम वही होती है, जो किसी भी परिस्थिति में मैच जीतने की उम्मीद न छोड़े. सीएसके के खिलाफ मैच में 213 रन बचाने थे. एक समय चेन्नई 16 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन बना चुकी थे, लेकिन आरसीबी ने संयम बनाए रखा और मौके का फायदा उठाकर दो रन से मैच जीत लिया. ऐसे में हम कह सकते हैं आईपीएल 2025 के कप पर आरसीबी टीम कब्जा जमा सकती है.
4. आरसीबी को भी टूर्नामेंट के अंतिम चरण में कुछ खिलाड़ियों की चोट को लेकर चिंता थी लेकिन वह दूर हो गई है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. टिम डेविड भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. इससे टीम में अधिक संतुलन आएगा. आरसीबी पिछले कई वर्षों से अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर निर्भर रही है, लेकिन जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों के मध्यक्रम में अपनी क्षमता दिखाने के बाद ऐसा लगता है कि यह बदल रहा है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टिम सीफर्ट.