scorecardresearch

Indian Team for England Tour: Shubhman Gill बने कप्तान, बुमराह और नायर की वापसी... इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, जानिए कैसी दिखती है स्क्वाड

शुभमन गिल ने 2021 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह अब तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. हाल ही में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट में कप्तान का पद खाली हो गया था.

File Photo File Photo

शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बन गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को इसकी घोषणा की. रोहित शर्मा के हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस फॉर्मैट में कप्तान का पद खाली हो गया था. जून में शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले बोर्ड को यह जिम्मेदारी नए हाथों में सौंपनी थी. अब इस काम के लिए गिल को चुना गया है. ऋषभ पंत को भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है.

बुमराह की टेस्ट टीम में वापसी
जसप्रीत बुमराह ने भी टेस्ट टीम में वापसी कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह के पीठ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद वह टीम से बाहर हो गए थे. बुमराह ने इस दौरान भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेला और वह चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम का भी हिस्सा नहीं रहे थे.
 

बुमराह ने आईपीएल के ज़रिए प्रोफेशनल क्रिकेट की ओर वापसी की. अब उनकी फिटनेस देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में भी शामिल कर लिया गया है. बुमराह के अलावा भारत मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव भी भारतीय गेंदबाजी का हिस्सा हैं. रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए ऑलराउंडर हैं. 

करुण नायर भी टीम में शामिल
हालिया डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को भी इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उस मैच में नायर ने पांच रन बनाए थे और खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ रहा था. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के रिटायर होने के बाद टीम में जगह बनी तो नायर ने वापसी की है.

सम्बंधित ख़बरें

नायर के अलावा साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं. सुदर्शन ने अब तक भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, हालांकि वह तीन वनडे मैचों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ईश्वरन भी लंबे वक्त से इंडिया-ए के कप्तान हैं, हालांकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक मौका नहीं मिला है. 

सरफराज़, शमी, पडिक्कल बाहर
सरफराज़ ख़ान, मोहम्मद शमी और देवदत्त पडिक्कल इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. सरफराज़ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था. पडिक्कल जहां इस समय चोटिल हैं, वहीं शमी भी पिछले साल फरवरी में हुई टखने की सर्जरी के बाद टेस्ट क्रिकेट वर्कलोड के लिए तैयार नहीं हुए हैं.

युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को भी इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. रोहित, रवि अश्विन और कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह भारत की पहली सीरीज है. युवा खिलाड़ियों के पास जहां एक ओर भारत के लिए खेलने का मौका होगा, वहीं उनके ऊपर मुश्किल हालात में प्रदर्शन का दबाव भी होगा. 

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में भारत का पहला टेस्ट मैच होगा. वे पहला टेस्ट हेडिंग्ले (20 जून से), दूसरा एजबेस्टन (2 जुलाई से), तीसरा लॉर्ड्स (10 जुलाई से), चौथा ओल्ड ट्रैफर्ड (23 जुलाई से) और फाइनल द ओवल (31 जुलाई से) में खेलेंगे. वे 13 से 16 जून के बीच लंदन के बाहरी इलाके बेकेनहैम में भारत ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के साथ दौरे की शुरुआत करेंगे. 

इंग्लैंड के लिए भारतीय टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह.