Asia Cup: जब भारत ने पहली बार जीता एशिया कप, कौन था टीम इंडिया का कप्तान? जानिए कैसे बना चैंपियन
एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर आठ एशियाई टीमें भिड़ने वाली हैं. अब तक एशिया कप के 16 सीजन हो चुके हैं. भारत ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीते हैं. आखिरी बार टीम इंडिया ने 2023 में एशिया कप जीता था. एशिया कप में श्रीलंका दूसरी सबसे सफल टीम है.
एशिया कप 2025 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार एशिया कप संयुक्त अब अमीरात (UAE) में होगा. एशिया कप 2025 के लिए भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. 9 सितंबर से शुरू होने वाला ये एशियाई टूर्नामेंट 28 सितंबर चलेगा. एशिया कप में 8 टीमों के बीच कुल 19 मैच होंगे. भारत और पाकिस्तान के अलावा एशिया कप 2025 में यूएई, ओमान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग भी हिस्सा लेगी.
1984 से लेकर 2023 तक एशिया कप के कुल 16 सीजन हो गए हैं. अब तक भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार एशिया कप जीता है. श्रीलंका 6 बार एशिया कप की चैंपियन बनी है. वहीं पाकिस्तान ने भी दो बार एशिया कप का खिताब जीता है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि 8 टीमों के बीच होने वाला एशिया कप कभी सिर्फ तीन टीमों के बीच हुआ था. टीम इंडिया ने पहली बार एशिया कप कब जीता था? आइए इस बारे में जानते हैं.
कौन करता है एशिया कप का आयोजन?
एशिया कप का इतिहास लगभग 40 साल पुराना है. 1984 में पहली बार एशिया कप हुआ. एशिया कप का आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) करती है.
ACC की स्थापना होने के बाद पहली बार एशिया कप हुआ था. साल 1983 में एशियन क्रिकेट कॉन्फ्रेसिंग (ACC) की स्थापना हुई. एक साल बाद 1984 में एशिया कप का आयोजन हुआ.
एशिया कप के फाउंडिंग सदस्यों में इंडिया, मलेशिया, पाकिस्तान बांग्लादेश, सिंगापुर और श्रीलंका हैं. बाद में यूएई, नेपाल और हॉन्गकॉन्ग भी ACC का मेंबर बना.
साल 1993 में एशियन क्रिकेट कॉन्फ्रेंसिंग (ACC) का नाम बदलकर एशियन क्रिकेट काउंसिल किया गया. एसीसी का मकसद एशिया में क्रिकेट को बढ़ाना है. इसी के तहत एशिया कप का आयोजन किया जाता है.
कब हुआ था पहला एशिया कप?
ACC की स्थापना के एक साल बाद 1984 में पहले एशिया कप का आयोजन किया गया. पहले एशिया कप को रॉथमैन कप के नाम से जाना जाता है.
पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां में हुआ था. ये टूर्नामेंट 6 अप्रैल से 13 अप्रैल 1984 के बीच हुआ था.
1984 में हुए पहले एशिया कप में सिर्फ तीन टीमों ने हिस्सा लिया था- भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका.
एशिया कप 1984 राउंड रॉबिन टूर्नामेंट था. जहां हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलना था, जो टीम सभी मैच जीतेगी. वही चैंपियन बनेगी.
एशिया कप 2025
भारत ने पहली बार कब जीता एशिया कप?
टीम इंडिया ने पहली बार एशिया कप 1984 में जीता. एशिया कप के पहले सीजन का चैंपियन भारत रहा.
साल 1984 में हुए एशिया कप में सुनील गावस्कर टीम इंडिया के कप्तान थे. वहीं पाकिस्तान की टीम के कप्तान जहीर अब्बास थे.
एशिया कप जीतने वाली इंडिया की इस टीम में दिलीप वेंगसरकर, संदीप पाटिल, रवि शास्त्री, मदन लाल और चेतन शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी थे.
एशिया कप 1984 में सबसे ज्यादा रन भारत के सुरिन्दर शर्मा (107) ने बनाए थे. सुरिन्दर खन्ना प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे. वहीं रवि शास्त्री ने सबसे ज्यादा विकेट (4) लिए थे.
एशिया कप के पहले सीजन की रनर अप श्रीलंका थी. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका ने एक मैच जीता था. वहीं पारिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाई थी.
कैसे जीती थी इंडिया?
एशिया कप 1984 में कुल तीन मैच हुए थे. पहला मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुआ था. इस मैच को श्रीलंका ने जीता था.
एशिया कप का दूसरा मैच भारत और श्रीलंका के बीच हुआ. भारत ने श्रीलंका को सस्ते में निपटा दिया. श्रीलंका टीम 96 रन पर ऑल आउट हो गई.
टीम इंडिया ने आसानी से ये मैच जीत लिया. भारत ने बिना विकेट खोए टारगेट चेज कर लिया. सुरिन्दर खन्ना ने 51 रन बनाए.
एशिया कप 1984 का आखिरी मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ. इंडिया और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप में भिड़े थे.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 134 रन पर ऑलआउट हो गई. रवि शास्त्री और रोजर बिन्नी ने 3-3 विकेट लिए.
इस तरह टीम इंडिया ने पहली बार एशिया कप का खिताब जीता. श्रीलंका रनर अप रही और पाकिस्तान तीसरे पायदान पर रही.