Women's Premier League 2023
Women's Premier League 2023 भारत में सभी क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल का इंतजार रहता है. लेकिन अब ये मजा दोगुना होने वाला है. महिला आईपीएल की घोषणा कर दी गई है. इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को दी है. भारत में खेली जाने वाली इस लीग का नाम वुमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) रखा गया है. महिला क्रिकेटरों को देखते हुए इसे शुरू किया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की कि बीसीसीआई को पांचों टीमों से 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं. इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके दी.
पांचों टीमों को किसने कितने में खरीदा?
बताते चलें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली उतरने वाली हैं. इनकी नीलामी भी हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद टीम के लिए लगी है, जो अडानी ग्रुप ने लगाई है. 1289 करोड़ रुपये की भारी बोली के साथ, अहमदाबाद की टीम को अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है. वहीं मुंबई इंडियंस को इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपये में खरीदा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी 901 करोड़ रुपये की बोली लगाकर एक फ्रेंचाइजी खरीदी है. JSW GMR क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड, जो इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली की राजधानियों का मालिक है, ने 810 करोड़ में एक फ्रेंचाइजी को खरीदा है. कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 757 करोड़ रुपये में एक फ्रेंचाइजी को खरीदा है.
|
कंपनी |
टीम | रुपये |
|
अडानी स्पोर्ट्सलाइन PVT. LTD |
अहमदाबाद | 1289 करोड़ रु. |
|
इंडियाविन स्पोर्ट्स PVT. LTD (रिलायंस ग्रुप) |
मुबंई | 912.99 करोड़ |
|
रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स PVT. LTD |
बेंगलुरु | 901 करोड़ |
|
जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट PVT. LTD |
दिल्ली | 810 करोड़ |
|
कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स PVT. LTD |
लखनऊ | 757 करोड़ |
ऐतिहासिक दिन है आज
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज का दिन क्रिकेट में एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि शुरुआती डब्ल्यूपीएल की टीमों की बोली ने 2008 में पुरुषों के आईपीएल के उद्घाटन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विजेताओं को इसकी खूब बधाई, हमने कुल बोली में 4669.99 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है और न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरे खेल बिरादरी के लिए एक पहल है. महिला क्रिकेटर्र्स को इससे काफी फायदा मिलेगा.