scorecardresearch

5G Launch in India: पहले से भी तेज स्पीड में चला सकते हैं अब इंटरनेट, इस तरह चेक करें आपका फोन 5G सपोर्ट कर रहा है या नहीं  

आपका फोन 5G सपोर्ट करता है या नहीं इसके बारे में आप आसानी से पता कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको सेटिंग में जाकर चेक करना होगा. बता दें, एयरटेल और Jio ने 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं.

5G 5G
हाइलाइट्स
  • रिलायंस Jio ने 4 शहरों में बीटा ट्रायल के रूप में 5G सेवा शुरू की है

  • कम पैसों में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन 

इतने समय से जिसका इंतजार था वो अब खत्म हो चुका है. 5G अब लॉन्च हो गया है. Reliance Jio और Airtel दोनों ने देश के कुछ हिस्सों में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं. Airtel 5G पहले से ही पिछले सप्ताह से 8 शहरों में शुरू किया गया था, वहीं 5 अक्टूबर यानि आज से Jio 5G सेवा 4 शहरों में शुरू हो रहा है. लेकिन, अब सवाल ये है कि हमें कैसे पता चलेगा कि हमारे स्मार्टफोन Airtel या Jio 5G को सपोर्ट कर रहे हैं या नहीं? 

कैसे चला सकेंगे अपने फोन में 5जी ?

आपको बताते चलें कि केवल 5G नेटवर्क वाले स्मार्टफोन ही Jio और Airtel की 5G सर्विस को सपोर्ट करेंगे. आसान शब्दों में कहें तो जिन भी लोगों के पास अभी 2जी, 3जी या 4जी स्मार्टफोन हैं, वे हाई स्पीड 5जी सर्विस का मजा नहीं ले सकेंगे. हालांकि, आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है? या नहीं? यह पता लगाने का एक तरीका है. चलिए जानते हैं.. 

कैसे पता करें कि आपका स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं

-सबसे पहले अपने फोन पर, सेटिंग ऐप पर जाएं

-'वाई-फाई और नेटवर्क' ऑप्शन पर क्लिक करें

-'सिम और नेटवर्क' ऑप्शन पर क्लिक करें

-अब आपको ‘प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप' ऑप्शन के तहत सभी टेक्नोलॉजी की एक लिस्ट दिखेगी 

-अगर आपका फोन 5G को सपोर्ट करता है, तो उसे 2G/3G/4G/5G के रूप में लिस्ट किया जाएगा

कम पैसों में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन 

इसके अलावा, अगर आप ऐसे शहर में रह रहे हैं जहां एयरटेल या Jio 5जी अपनी सेवाएं शुरू कर रहे हैं, तो आप हाई स्पीड इंटरनेट को चलाने के लिए 2जी/3जी/4जी/5जी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप 5G चलाना चाहते हैं, सबसे पहले आपको 5G फोन खरीदना होगा. कई स्मार्टफोन कंपनियां 5G स्मार्टफोन पेश कर रही हैं. इसमें Realme और Lava जैसे ब्रांडों ने 10,000 रुपये से कम में 5G फोन लॉन्च करने की घोषणा की है.

गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से, रिलायंस जिओ 4 शहरों में बीटा ट्रायल के रूप में 5G सेवा शुरू कर रहा है, जिसमें कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और वाराणसी शामिल हैं. दूसरी ओर, एयरटेल 8 शहरों में 5जी सेवाएं दे रहा है, जिनमें दिल्ली, वाराणसी, नागपुर, बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और सिलीगुड़ी शामिल हैं.