
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के उद्भव से एक ओर जहां कई काम आसान हुए हैं, वहीं कई लोगों को लगातार यह डर भी सताता रहता है कि आने वाले समय में एआई उनकी नौकरी खा सकती है. कई लोगों का यह सच हो भी रहा है.
ऐसे कई काम हैं जिन्हें अब एआई आसानी से अंजाम दे रहा है. साल 2025 में ऐसी कई नौकरियां हैं जिन्हें एआई खत्म कर सकता है. आइए जानते हैं ये कौनसी नौकरियां हैं और आप एआई की इस लहर से कैसे बच सकते हैं.
कौन-कौनसी नौकरियां जाएंगी?
एआई के आने से नौकरियां जाएंगी. यह डर लंबे वक्त से रहा ही है. हाल ही में मेटा ने ऐलान किया कि वह कंपनी के पांच प्रतिशत कर्मचारियों की छटनी करेगा. यह भी एआई की बदौलत ही मुमकिन हुआ है. ऐसे में कौनसी नौकरियों को एआई से सबसे ज्यादा खतरा है?
हाल ही में जॉब सर्च ऐप 'इनडीड' (Indeed) ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें उन नौकरियों के बारे में बताया गया है जो ऑटोमेशन की भेंट चढ़ सकती हैं. इस लिस्ट में इन नौकरियों को शामिल किया गया है.
1. उत्पादन से जुड़ी नौकरियां : ऐसी नौकरियां जिनमें प्रमुख काम किसी चीज़ को मशीन की मदद से बनाना होता है. सिर्फ यही नहीं, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के छोटे-मोटे काम जैसे प्रोडक्ट हैंडलिंग, टेस्टिंग और पैकेजिंग भी एआई की मदद से ऑटोमेट किए जा सकते हैं.
2. रीटेल और कॉमर्स : चाहे वह फोन पर ग्राहक को सर्विस देनी हो, या गोदाम में इनवेंट्री मैनेज करनी हो, एआई बहुत जल्द ई-कॉमर्स के इन कामों को अपने ज़िम्मे ले सकता है.
3. डेटा से जुड़े काम : डेटा एंट्री, उसका एनालिसिस, यहां तक कि किसी कंपनी के वित्त का एनालिसिस भी. जिन कामों में इंसानों को घंटो लग जाते हैं, उन्हें एआई कुछ ही मिनटों में अंजाम देने के लिए तैयार हो रहा है. ऐसे में इस तरह की बेसिक नौकरियां जल्द ही खत्म होने की कगार पर हैं.
4. कंटेंट राइटर और ट्रांसलेटर : कई वेबसाइट्स अब अपना कंटेंट लिखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा ले रही हैं. ऐन मुमकिन है कि एआई ट्रांसलेशन से जुड़ी अटकलों को भी पार कर ले और इस फील्ड से जुड़ी नौकरियां भी जल्द ही खत्म हो जाएं.
इसके अलावा इनडीड की लिस्ट में ट्रैवल, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी नौकरियां भी खत्म होने की बात कही गई. लिस्ट में यह भी कहा गया कि प्रूफरीडर, ग्राफिक डिज़ाइनर और वकीलों को केस ड्राफ्ट करने में मदद करने वाले पैरालीगल भी जल्द ही जॉब मार्केट से गायब हो सकते हैं.
नौकरी खतरे में, क्या करें?
अगर आप इनमें से किसी फील्ड के अनुभवी हैं तो एआई के लिए आपकी जगह लेना बहुत आसान नहीं होगा. अगर आप नए हैं, तो सबसे आसान काम आप यह कर सकते हैं कि अपने काम को ही टाटा बाय-बाय कह दें. आप ऐसा कोई हुनर सीखें जो मानव केंद्रित हो. यानी जिसमें एआई आपकी जगह न ले पाए.
इसके अलावा आप ऑटोमेशन टूल्स का इस्तेमाल सीखें, जिससे आप ज़रूरत पड़ने पर एआई को अपने काम के लिए कंट्रोल कर सकें. आने वाले समय में जब एआई जॉब मार्केट पर हावी होगा तो मालिकान को ऐसे कर्मचारियों की ज़रूरत होगी जो तकनीक का कुशल इस्तेमाल कर सकें.