scorecardresearch

इस दिन लॉन्च हो सकती है आईफोन 14 सीरीज, जानिए क्या हैं इसके फीचर और कीमत

एपल सितंबर में आईफोन 14 लॉन्च कर सकता है. खबरों की मानें तो आईफोन 14 सीरीज, एयरपॉड्स प्रो 2 और तीन एपल वॉच को सितंबर में होने वाले एपल इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है.

आईफोन आईफोन
हाइलाइट्स
  • सितंबर में लॉन्च हो सकता है आईफोन 14

  • एयरपॉड्स प्रो 2 और तीन एपल वॉच भी हो सकते हैं लॉन्च

एपल के अपकमिंग आईफोन 14 को लेकर कई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन लोगों का इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है. खबरों की मानें तो आईफोन 14 सीरीज, एयरपॉड्स प्रो 2 और तीन एपल वॉच को सितंबर में होने वाले एपल इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कि कंपनी की तरफ से अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं एपल 6 जून से अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयारी में जुटा है.

टिप्सटर लीक्सएपलप्रो (LeaksApplePro) ने आईड्रॉप न्यूज के जरिए बताया कि एपल का सितंबर का इवेंट इस साल के 37वें सप्ताह में हो सकता है, जो 13 सितंबर की लॉन्च डेट का हिंट देता है. एप्पल तभी आईफोन 14 लॉन्च कर सकता है.

iPhone 14 Features
टिप्सटर की मानें तो एपल आईफोन 14 भी लुक में आईफोन 13 की तरह ही होगा. ये पिछले साल के एपल A15 चिप से लैस होगा, हालांकि ये थोड़ा मॉडिफाइड होगा और इसे एपल A16 नाम दिया जा सकता है. कंपनी इस फोन का मिनी वर्जन लॉन्च नहीं करेगी. जहां आईफोन 14, 6.1 इंच के स्क्रीन साइज में आएगा, वहीं आईफोन 14 मैक्स के 6.7-इंच स्क्रीन साइज में आने की उम्मीद है. आईफोन के अभी के मॉडल्स पर देखे गए नॉच के बजाय, आईफोन 14 सीरीज को होल-पंच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है.
आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में एपल A16 चिप मिल सकता है, हालांकि इसे एपल A16 प्रो चिप के रूप में ब्रांडेड किया जा सकता है.

iPhone 14 Price
वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो आईफोन 14 मैक्स की कीमत $899 (लगभग 69,600 रुपए) होने की उम्मीद थी, जबकि हालिया लीक ने आईफोन 14 की कीमत $799 (लगभग 62,000 रुपए) होने का संकेत दिया है. अनुमान है कि दोनों हैंडसेट 128GB स्टोरेज ऑप्शन पर शुरू होंगे. 
हालांकि टिप्सटर की एक पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि आईफोन 14 प्रो की कीमतें आईफोन 13 प्रो की तुलना में $100 (लगभग 7,400 रुपए) अधिक हो सकती हैं, लेकिन लेटेस्ट लीक की मानें तो आईफोन 14 प्रो की कीमत $1,099 (लगभग 85,200 रुपए) होगी, जबकि आईफोन 14 प्रो