scorecardresearch

Best Smartphone All Price Segment: ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, दमदार प्रोसेसर और कई फीचर्स से हैं लैस

हाल में कई स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हुए है. हर महीने 10 से ज्यादा फोन लॉन्च हो रहे हैं. ऐसे में एक बेहतरीन फोन का चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है. हम यहां पर सभी प्राइज कैटेगरी में आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं.

Best Smartphone All Price Segment Best Smartphone All Price Segment

वर्तमान में हर महीने कम से कम 10 से ज्यादा नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, ऐसे में एक बेहतरीन फोन ढूंढना बहुत मुश्किल हो गया है. जिसे प्रत्येक कीमत कैटेगरी में बेस्ट फोन के रूप में चुना जा सके. एक बेहतरीन फोन में सभी इसका हाई रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, फास्ट प्रोसेसर और लंबी चलने वाली बैटरी के रूप में देखते हैं. इसके साथ ही उसमें एक अच्छा कैमरा और उनकी डिजाइन को भी देखते है. हम यहां पर सभी प्राइज कैटेगरी में बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं.

10 हजार में आने वाला बेस्ट स्मार्टफोन
POCO C55

अगर आप 10 हजार तक के स्मार्टफोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो POCO C55 पर एक नजर डाल सकते हैं. ये कंपनी का हाल ही में लॉन्च हुआ अल्ट्रा-बजट स्मार्टफोन है. इस फोन में आपको HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.71 इंच का LED डिस्प्ले मिलेगा. इसके साथ ही ये 60Hz रिफ्रेश रेट, 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास लगा हुआ है. POCO C55 MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर के साथ आता है. 

POCO C55
POCO C55

POCO C55 के कैमरे की बात करें तो ये 50MP प्राइमरी कैमरा और QVGA सेकेंडरी सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश के साथ रियर पर डुअल कैमरा के साथ आता है. सेल्फी लेने के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन में IP52 स्प्लैश रजिस्टेंस के साथ आता है. इसके अलावा रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, Android 12-आधारित MIUI 13 के साथ आता है. इस फोन में 5000mAh के की बैटरी मिलेगी. इस फोन का बेस वेरिएंट 6GB Ram और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. जिसे माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है.इस फोन की कीमत 8,999 रुपये हैं. 

20 हजार में आने वाला बेस्ट स्मार्टफोन
Redmi Note 12 5G

20 हजार में आने वाले स्मार्टफोन में काफी पॉपुलर है. Redmi Note 12 5G में 6.67 इंच का Full HD+ रिजॉल्यूशन AMOLED डिस्प्ले मिलता है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में नए प्रोसेसर Snapdragon 4 Gen 1 SoC के साथ आता है. 

Redmi Note 12 5G
Redmi Note 12 5G

Redmi Note 12 5G के पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 48MP का प्राथमिक सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का माइक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी लेने के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, शीर्ष पर MIUI 13 के साथ Android 12 के साथ है. इस फोन की बैटरी की बात करें तो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. 

30 हजार में आने वाला बेस्ट स्मार्टफोन
iQOO Neo 7

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया है. जिसने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो भी हो गया है. इस फोन की फीचर की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का AMOLED पैनल फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसके साथ ही इसमें 1200Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और एक डेडिकेटेड अल्ट्रा-गेमिंग मोड दिया गया है. जो गेम खेलने के लिए दौरान काफी स्मूथ चलता है. iQOO Neo 7 MediaTek Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर के साथ आता है. 

iQOO Neo 7
iQOO Neo 7

iQOO Neo 7 के पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर, एक 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है. सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन में आपको दूसरे फीचर के रूप में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक आईआर ब्लास्टर, बॉक्स से बाहर फनटच ओएस 13 के साथ एंड्रॉइड 13, स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे. ये फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. iQOO Neo 7 की कीमत 29,999 रुपये हैं. 

50 हजार में आने वाला बेस्ट स्मार्टफोन
OnePlus 11R

वनप्लस मे मिड-रेंज मार्केट में अपनी काफी बेहतरीन ब्रांडिग की है. जिसे उसने 50 हजार रुपये तक कई स्मार्टफोन निकालकर किया है. इसी रेंज में हाल ही में कंपनी OnePlus 11R को लॉन्च किया है. जो 6.74-इंच 1.5K रिज़ॉल्यूशन कर्व्ड AMOLED पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें ड्रैगनट्रेल स्टार 2 ग्लास प्रोटेक्शन, HDR10 + सपोर्ट भी मिलता है. कंपनी ने OnePlus 11R को दमदार प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ लॉन्च किया है. 

OnePlus 11R
OnePlus 11R

OnePlus 11R के कैमरे की बात करें तो इसके पीछे की तरफ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर का कैमरा मिलता है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इस फोन में आपको डुअल 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. OnePlus 11R ऑक्सीजन OS 13 के साथ Android 13 के साथ आता है. ये 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इस फोन के बेस वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले की कीमत 39,999 रुपये हैं.

50,000 रुपये से अधिक आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S23 Ultra

कोरिया टेक कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy S23 Ultra में लॉन्च किया है. सैमसंग के इस फोन में क्वाड एचडी रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.8-इंच डायनामिक AMOLED पैनल मिलता है. ये फोन सबसे नया और दमदार प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ आता है. इस फोन के पीछे की तरफ 200MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 3x और 10x ऑप्टिकल ज़ूम के समर्थन के साथ दो 10MP टेलीफोटो सेंसर कैमरा के साथ आता है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 12MP का कैमरा मिलता है.

Samsung Galaxy S23 Ultra
Samsung Galaxy S23 Ultra

इसके साथ ही Samsung Galaxy S23 Ultra और भी कई फीचर से लैस है. इसमें डुअल 5जी, 4जी, ई-सिम, वाई-फाई 6ई के लिए सपोर्ट, एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है. वहीं यह फोन Android 13 पर रन करता है. इस फोन आपके 5,000mAh मिलती है जो 45W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसका 12GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये हैं. 

Apple iPhone 14 Pro Max
Samsung की तरह ही हमेशा की तरह iphone के स्मार्टफोन हमेशा से पॉपुलर रहे हैं. 50 हजार से अधिक में आने वाले सबसे बेहतरीन फोन में Apple iPhone 14 Pro Max सबसे ज्यादा पॉपुलर है. iPhone के इस फोन में 6.7 इंच का XDR OLED डिस्प्ले और  120Hz रिफ्रेश रेट, 1290 x 2796 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और सिरेमिक शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. जो iOS 16 और Apple A16 Bionic के साथ आता है. 

iPhone 14 Pro Max
iPhone 14 Pro Max

Apple iPhone 14 Pro Max के कैमरा की बात करें तो इसके पीछे की तरफ 48 MP सेंसर शिफ्ट OIS, 12MP का टेलीफोटो सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और Dual-LED dual-tone flash का मिलता है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 12 MP का कैमरा मिलता है. इसके साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर, 5.3 ब्लूटूथ, फेस आईडी और कई 4G और 5G बैंड के साथ आता है. इस फोन में 4323mAh की बैटरी मिलती है. Apple iPhone 14 Pro Max के 6GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले की कीमत 1,89,900 रुपये हैं.