scorecardresearch

Facebook पर मैसेज देखना और करना होगा और आसान, कंपनी मोबाइल App के अंदर ही मैसेंजर लाने का कर रही है प्लान  

Facebook पर मैसेज देखना और करना होगा और भी आसान होने वाला है. कंपनी मोबाइल App के अंदर ही मैसेंजर लाने का प्लान कर रही है. 

फेसबुक फेसबुक
हाइलाइट्स
  • ऐप में ही मिलेगा मैसेंजर  

  • मल्टीऐप कम्युनिकेशन पर भी काम कर रहा 

फेसबुक पर सबसे ज्यादा परेशानी भरा होता है कि आप ऐप के अंदर ही मैसेज नहीं देख सकते हैं. लेकिन फेसबुक ऐप को बंद किए बगैर आप  लोगों के मैसेज देख सकेंगे. फेसबुक बॉस टॉम एलिसन के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, मेटा आपके लिए फेसबुक मोबाइल ऐप के भीतर मैसेंजर से आपके मैसेज को देखने के तरीके पर काम कर रहा है. बताते चलें कि फेसबुक की रिपोर्ट के मुताबिक, 200 करोड़ एक्टिव यूजर रोजाना उसके प्लेटफॉर्म से जुड़ते हैं. अब फेसबुक टीम इस संख्या को और बढ़ाने का काम करना चाहती है. ताकि लोग आसानी से ऑनलाइन बातचीत कर सकें.

ऐप में ही मिलेगा मैसेंजर  

फेसबुक बॉस टॉम एलिसन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "फेसबुक ऐप के अंदर ही लोगों के लिए अपने मैसेंजर इनबॉक्स तक पहुंचने की क्षमता की टेस्टिंग कर रहा है. फेसबुक आने वाले महीनों में इस टेस्टिंग को और बढ़ाने की योजना बना रहा है.” यानि लोगों को अपने मैसेंजर का इस्तेमाल करने के लिए और लोगों के मैसेज देखने के लिए अलग से ऐप न डाउनलोड करना पड़े बल्कि फेसबुक ऐप से ही वे मैसेंजर देख सकें. 

कई फीचर्स से लैस है मैसेंजर ऐप 

बताते चलें कि पहली बार 2011 में फेसबुक ने मैसेंजर को लॉन्च किया था. लेकिन फिर कुछ समय बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इसे हटा दिया गया और 2014 में एक स्टैंडअलोन ऐप बन गया. कुछ ही समय बाद, इसमें लोकेशन शेयर करने, वॉयस कॉल मैनेज करने और पीयर-टू-पीयर पेमेंट करने वाले फीचर को जोड़ दिया गया. 

मल्टीऐप कम्युनिकेशन पर भी काम कर रहा 

गौरतलब है कि पिछले एक दशक में, मैसेंजर में कई तरह की नई सुविधाएं शामिल की गई हैं. इसमें एन्क्रिप्टेड चैट, कस्टम इमोजी और वीडियो चैट शामिल हैं. फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के बीच मल्टीऐप कम्युनिकेशन को बढ़ाने के लिए भी काम कर रहा है. जो लोग मैसेंजर और इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं वे पहले से ही डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर के साथ एक दूसरे से संपर्क कर सकते हैं.