scorecardresearch

डिजिटल फरिश्ता: बस डाउनलोड कर लें ये फ्री ऐप, बच सकती है लाखों लोगों की जान!

ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) का कहना है कि हर साल हजारों लोग एक्सीडेंट, हार्ट अटैक या अन्य मेडिकल इमरजेंसी में अपनी जान गवां देते हैं. NHS ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल में First Aid App जरूर डाउनलोड करें. ये ऐप इमरजेंसी की स्थिति में CPR देना, चोट पर पट्टी बांधना या बेहोश व्यक्ति को ठीक से संभालने जैसे जरूरी कदम सिखाता है.

Man Using Phone/Unsplash Man Using Phone/Unsplash
हाइलाइट्स
  • कैसे डाउनलोड किया जा सकता है यह एप?

  • किन परिस्थितियों में यह ऐप मदद कर सकता है?

देश दुनिया में हर साल हजारों लोग सड़क हादसे, घरेलू दुर्घटनाओं में घायल होते हैं. नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के मुताबिक, इनमें से कई लोगों की जान सिर्फ इसलिए नहीं बच पाती क्योंकि घटनास्थल पर मौजूद लोग फर्स्ट एड नहीं जानते. लेकिन अब एक फ्री मोबाइल ऐप आपकी और दूसरों की जान बचाने में मदद कर सकता है.

ब्रिटिश रेड क्रॉस के फर्स्ट एड ट्रेनिंग ऐप्स ऐसे कई लाख लोगों का जीवन बचाने का काम कर रहा है.

यह ऐप क्या है और कैसे डाउनलोड किया जा सकता है?
ब्रिटिश रेड क्रॉस का फर्स्ट एड ऐप आपको आपात स्थिति में जरूरी प्राथमिक चिकित्सा देने की ट्रेनिंग देता है. यह ऐप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध है. इसमें वीडियो, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड, इंटरेक्टिव क्विज और बिना इंटरनेट के चलने वाली सुविधाएं हैं.

किन परिस्थितियों में यह ऐप मदद कर सकता है?
यह ऐप 20 से अधिक आम आपात स्थितियों जैसे घुटन, हार्ट अटैक, दौरा , जलना, बेहोशी और ब्लीडिंग जैसी समस्याओं में फर्स्ट एड देने की जानकारी देता है. इतना ही नहीं, इसमें बच्चों और शिशुओं के लिए अलग से फर्स्ट एड ऐप भी उपलब्ध है. इसमें दी गई जानकारी और वीडियो बेहद साफ-सुथरे और आसान हैं.

क्या NHS भी फर्स्ट एड ट्रेनिंग की सलाह देता है?
NHS का कहना है कि अगर कोई घायल हो जाए, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप और घायल व्यक्ति किसी और खतरे में न हों. स्थिति सुरक्षित होने पर 999 पर कॉल करें और तब तक बेसिक फर्स्ट एड दें जब तक आपातकालीन सेवा न पहुंचे. NHS की वेबसाइट पर भी विभिन्न आपात स्थितियों में क्या करना चाहिए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है.

क्या सिर्फ ऐप से फर्स्ट एड सीखा जा सकता है?
अगर आप घर बैठे शुरुआत करना चाहते हैं तो ये ऐप बेहद उपयोगी हैं. इसके अलावा, ब्रिटेन में कई फर्स्ट एड ट्रेनिंग कोर्स भी उपलब्ध हैं, जो आप ऑफलाइन जाकर कर सकते हैं. लेकिन यह ऐप शुरुआती जानकारी और जीवनरक्षक कदमों को समझने के लिए शानदार है.