scorecardresearch

WhatsApp की वजह से भर गया है फोन का स्टोरेज, अपनाए ये टिप्स...तुरंत खाली होगा स्पेस

व्हाट्सएप का इस्तेमाल हाल के समय में दुनिया में सभी के फोन में इंस्टॉल है. जिसपर दिन-रात लोग एक दूसरे को फोटो, वीडियो, मीडिया फाइल्स और डॉक्यूमेंट को सेंड करते है. जिनके चलते लोगों के फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है. हम यहां बता रहे हैं कि आप Android और iPhone स्मार्टफोन में किस तरह से WhatsApp Storage को क्लियर कर सकते हैं.

How to clear whatsApp Storage How to clear whatsApp Storage
हाइलाइट्स
  • Android और iPhone स्मार्टफोन में WhatsApp Storage करने का तरीका

मेटा का सबसे पॉपुलर ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में तकरीबन हर कोई इस्तेमाल करता है. इसका इस्तेमाल कई यूजर्स सिर्फ चैटिंग ही नहीं बल्कि उनके काम से भी जुड़ा हुआ है. जिसके चलते उन्हें कई व्हाट्सएप ग्रुप में एड होना पड़ता है. जहां से फोन में तरह-तरह की फाइल्स डाउनलोड होती रहती है. इन ग्रुप से कोई जरूरी जानकारी मिस ना हो जाए इसके लिए ऑटो डाउनलोड के ऑप्शन को भी डिसेबल नहीं कर सकते हैं. 

व्हाट्सएप फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट के चलते फोन का स्टोरेज इतना भर जाता है कि हर टास्क स्लो हो जाता है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आप भी कुछ तरीकों की मदद से व्हाट्सएप की अनचाही फोटो, वीडियो, मीडिया फाइल्स और डॉक्यूमेंट को डिलीट कर सकते हैं. 

एंड्रॉइड में ऐसे क्लीन करें Whatsapp Storage

  • एंड्रॉइड में Whatsapp Storage को क्लीन करने के लिए सबसे पहले फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें. 
  • इसमें ऊपर की तरफ तीन-डॉट मेनू बटन पर टैप करें. 
  • यहां पर सेटिंग ऑप्शन पर जाएं. 
  • इसके बाद डाटा एंड स्टोरेज यूसेज के ऑप्शन पर टैप करें. 
  • यहां पर शो हो रहे Storage usage सेक्शन पर क्लिक करें. 
  • इसपर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे फोटो, फाइल्स, वीडियो दिखाई देने लगेंगे, जिसे आपने अभी तक व्हाट्सएप रिसीव किया है. 
  • इसके बाद आपको स्क्रीन के नीचे की तरफ दिखाई दे रहे Free Up Space पर टैप करें. 
  • इसके बाद आपको उन चीजों को सेलेक्ट करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं. इसके साथ ही आप सभी फोटो, वीडियो, मीडिया फाइल्स और डॉक्यूमेंट को भी सेलेक्ट कर सकते हैं. सभी फाइल्स को सेलेक्ट करने के बाद Delete Item पर क्लिक कर दें. 
  • इस तरह से आप अपने एंड्रॉयड फोन से Whatsapp Storage को खाली कर सकते हैं. 

iPhone में ऐसे क्लीन करें Whatsapp Storage

  • iPhone में Whatsapp Storage क्लीन करने की तरीका एंड्रॉयड फोन में स्टोरेज क्लीन करने के तरीके से ज्यादा अलग नहीं है. 
  • iPhone में Whatsapp Storage क्लीन करने के लिए सबसे पहले फोन में व्हॉट्सएप ओपन करना होगा. 
  • फिर इसके बाद सेटिंग टैप पर जाएं और वहां पर डाटा एंड स्टोरेज यूजेस ऑप्शन पर टैप करें. 
  • इसके बाद आपको फोन पर जो पेज ओपन होगा उसे नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और स्टोरेज यूजेस के ऑप्शन पर टैप करें. 
  • इसपर टैप करने के बाद आपको डाटा शेप के आधार पर फोटो, वीडियो, मीडिया फाइल्स और डॉक्यूमेंट दिखाई देंगे. 
  • इसके बाद मैनेज ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद आप उन मीडिया फाइल को सिलेक्ट करें, जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं. 
  • मीडिया फाइल्स को सेलेक्ट करने के बाद क्लीन ऑप्शन पर टैप करें. इस पर टैप करने के बाद iPhone में Whatsapp Storage क्लीन हो जाएगा.