scorecardresearch

Brainwave Artwork: ब्रेन को स्कैन कर पेंटिंग बनाती है ये कंपनी, डेढ़ मिनट के लिए देती है 600 रुपये, आप भी कर सकते हैं ट्राई

टोक्यो की एक कंपनी ने लोगों के ब्रेन वेव्स यानी दिमाग की तरंगों को आर्ट में बदलने का अनूठा प्रयोग शुरू किया है. यह कंपनी कस्टमर्स को उनके दिमाग की गतिविधियों को स्कैन करने के लिए बुला रही है और फिर इसका आर्ट बनाकर बेच रही है.

Brainwaves art Brainwaves art
हाइलाइट्स
  • जापानी कंपनी का अनोखा आइडिया

  • दिमाग की लहरों को बना रही कला का हिस्सा

टोक्यो की एक कंपनी ने लोगों के ब्रेन वेव्स यानी दिमाग की तरंगों को आर्ट में बदलने का अनूठा प्रयोग शुरू किया है. यह कंपनी कस्टमर्स को उनके दिमाग की गतिविधियों को स्कैन करने के लिए बुला रही है और फिर इसका आर्ट बनाकर बेच रही है. BWTC नाम की इस कंपनी का दावा है कि वे लोगों के अंदर चल रहे विचारों और भावनाओं को मॉडर्न आर्ट में बदलकर कला की परिभाषा बदल रहे हैं.

100 सेकंड में बनाएं अपना अनोखा आर्ट पीस
कंपनी का दावा है कि अगर आप टोक्यो में उनके मेटावर्स स्टोर पर जाकर अपने सिर पर ब्रेनवेव स्कैनिंग डिवाइस लगाते हैं और केवल 100 सेकंड के लिए अपनी दिमागी गतिविधि रिकॉर्ड कराते हैं तो आपको इसके लिए करीब 590 रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद आपकी ब्रेनवेव डेटा को अनोखे चित्रों में बदला जाएगा और उनका आर्ट बनाकर बेचा जाएगा.

ब्रेनवेव डेटा से बनती है एकदम अलग कला
BWTC का मानना है कि दिमाग की लहरें केवल वैज्ञानिक ग्राफ नहीं हैं, बल्कि ये व्यक्तिगत और खास कला के रूप में उभर सकती हैं. कंपनी के ऑपरेटिंग टीम ने बताया कि हर व्यक्ति की दिमागी गतिविधि अलग होती है और इस डेटा को चित्रों में बदलना एक चुनौती भरा लेकिन दिलचस्प काम है.

सम्बंधित ख़बरें

कैसे होता है ब्रेनवेव स्कैनिंग प्रोसेस?
ब्रेनवेव डेटा इकट्ठा करने का तरीका बेहद आसान है. ग्राहक स्टोर पर पहुंचते हैं, सिर पर एक खास डिवाइस लगाया जाता है जो उनके ब्रेनवेव्स को रिकॉर्ड करता है. ये डिवाइस केवल 100 सेकंड में व्यक्ति की सोच, भावनाओं और मानसिक स्थिति को समझकर उसे डिजिटल आर्ट में बदल देता है.

अब तक 1,853 लोगों से इकट्ठा हो चुका है डेटा
कंपनी ने अब तक 1,853 लोगों से कुल 185,300 सेकंड का ब्रेनवेव डेटा इकट्ठा किया है. BWTC ने जापान के साथ-साथ ताइवान में भी कई इवेंट्स आयोजित किए हैं जहां उनकी ब्रेनवेव आर्ट प्रदर्शित और बेची गई है.

ब्रेनवेव कला की कीमत क्या तय करती है?
इस कला की कीमत उस व्यक्ति की स्कैनिंग के दौरान की मानसिक स्थिति, डेटा की अनूठी विशेषताओं और इसके सौंदर्य मूल्य पर निर्भर करती है. उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति जिसने स्कैनिंग के दौरान ट्राम की वीडियो देखी, उसका आर्टवर्क करीब 8,201 रुपये (13,900 येन) में बिका, जबकि दूसरे व्यक्ति का जिसमें खाने के बारे में विचार था, उसका मूल्य 4,608 रुपये (7,810 येन) था.