scorecardresearch

Big Billion Days : फ्लिपकार्ट के इस धमाकेदार सेल में मात्र 47,990 रुपये में मिल रहा है iPhone 13, जानिए कैसे

खबर लिखे जाने तक iPhone 13 फ्लिपकार्ट पर 50,990 रुपये में बिक रहा था. ऑनलाइन बिक्री के दौरान कीमतों में उतार-चढ़ाव होते रहता है.

iPhone 13 selling for Rs 47,990 at Flipkart Big Billion Days sale iPhone 13 selling for Rs 47,990 at Flipkart Big Billion Days sale
हाइलाइट्स
  • कल से शुरू होगी सभी के लिए सेल

  • हर घंटे चेक करें iPhone 13 का स्टॉक

  • iPhone 14 और 13 के करीब सारे फीचर एक जैसे

साल के सबसे शानदार सेल में से एक फ्लिप्कार्ट का Big Billion Days सेल आज से ही प्लस मेम्बर के लिए शुरू हो चूका है. आम ग्राहकों के लिए भी कल यानी 23 सितंबर से शुरू हो जाएगा. सेल शुरू हो जाने से सभी को अंदाज़ा हो गया है कि किस प्रोडक्ट पर लगभग कितना डिस्काउंट मिलेगा. आज सुबह कि बात करें तो iPhone 13 को लोगों ने सिर्फ 47,990 में खरीदा. लेकिन थोड़े देर बाद ही दाम में बढ़ोतरी हुई और iphone13 की कीमत 50,990 तक पहुंच गई.

कल से शुरू होगी सभी के लिए सेल

ग्राहकों को ध्यान रहे कि ऑनलाइन सेल के दौरान कीमतों में उतार-चढ़ाव आना लाजिमी है. ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 13 की कीमत फिर से बढ़ सकती है. वैसे iPhone 13 खरीदने का ये काफी बेहतर मौका है. क्योंकि फिलहाल इसका एमआरपी 69,900 है. कल फिर से इस सेल की शुरुआत होगी, जो आम लोगों के लिए होगा. ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 13 की कीमत में फिर से कटौती हो सकती है. लेकिन इस सेल में 47,990 से कम में मिलने की उम्मीद कम है. ग्राहक अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज या बैंक ऑफर का इस्तेमाल करके iPhone 13 के दाम कम करा सकते हैं.

हर घंटे चेक करें iPhone 13 का स्टॉक 

इस बार भारत में iPhone 13 की खरीदारी तेजी से हो रही हैं. इसलिए सेल शुरू होते ही आउट ऑफ स्टॉक हो रहा है. अगर आप भी iPhone 13 खरीदने का प्लान बना रहे है, तो सेल शुरू होने के बाद से ही हर घंटे स्टॉक चेक करना चाहिए. फ्लिपकार्ट का Big Billion Days को इस साल का सबसे बड़ा सेल माना जा रहा है. वैसे, भारत में अमेजन पर भी Great Indian Festival सेल की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन यहां iPhone 13 कम कीमत पर उपलब्ध नहीं है.

iPhone 13 और 14 के करीब सारे फीचर्स एक जैसे

साल 2021 में iPhone 13 को लांच किया गया था, जो की काफी बेहतरीन फ़ोन है. इस फ़ोन के सभी फीचर करीब-करीब iPhone 14 जैसे ही हैं. iPhone 13 और 14 में बैक साइड दो 12 मेगापिक्सल कैमरा, 6.1 इंच का OLED display और A15 बायोनिक का चिपसेट है. iPhone 13 में फेस आईडी सेंसर है और इसमें 5G को भी सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें: