scorecardresearch

Online Payment Tricks: ऑनलाइन पेमेंट के दौरान इन 5 बतों का रखें ध्यान, कभी नहीं होगा आपके साथ फ्रॉड

हमेशा ऑनलाइन भुगतान करना सुरक्षित नहीं होता है. कई बार ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान लोगों के साथ धोखा-धड़ी भी हो जाती है. इसके साथ ही साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के चलते ऑनलाइन पेमेंट करना हमेशा सुरक्षित नहीं होता है. इतना ही नहीं कभी-कभी ऑनलाइन पेमेंट के दौरान हमें भारी धन की हानि भी हो सकती है. ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान बेहद सावधानी बरतना जरूरी होता है. हम यहां पर आपको 5 ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पेमेंट सेफ तरीके से कर सकते हैं.

Online Payment Tricks Online Payment Tricks
हाइलाइट्स
  • किसी से शेयर ना करें अपना पिन

  • अनवेरीफाइड लिंक पर ना करें क्लिक

अधिकतर लोग Google Pay (G Pay), Paytm, PhonePe जैसे एप का इस्तेमाल UPI पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं. इन ऐप के जरिए पेमेंट करना काफी आसान है. लेकिन कभी-कभी इन ऐप के जरिए UPI पेमेंट करने के दौरान साधारण गलती हमें बड़ा नुकसान हो जाता है. ये गलतियां अक्सर गलत क्लिक, नंबर जैसी होती है. हम यहां पर आपको UPI पेयमेंट करने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं. जिसका इस्तेमाल करके आप ऐसी गलतियों से बच सकते है. इसके साथ ही साइबर अपराध से भी बच सकते हैं. 

Screen Lock: UPI पेमेंट पर एक स्ट्रोंग स्क्रीन लॉक, पासवर्ड या पिन रखना जरूरी होता है. इससे न केवल आपका फोन गलत हाथों में जाने से बचाता है, बल्कि आपको पर्सनल डेटा को भी लीक होने से बचाता है. मोबाईल या फिर UPI Pin का पासवर्ड रखने के दौरान आपको अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि जैसे पासवर्ड रखने से बचना चाहिए. 

ना करें अपना पिन किसी से शेयर: कभी भी अपना पिन किसी से शेयर करने से बचना चाहिए. अगर आप अपना पिन किसी के साथ शेयर करते हैं तो आप आपको साथ धोखाधड़ी हो सकती है. पिन की मदद से आपके फोन को एक्सेस किया जा सकता है. साथ ही आपके फोन से ट्रांजेक्शन भी किया जा सकता है. अगर आपका पिन किसी स्थिति में शेयर हो जाता है तो आपको अपना पिन तत्काल बदल लेना चाहिए. 

अनवेरीफाइड लिंक पर ना करें क्लिक: साइबर अपराधी लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए अनवेरीफाइड लिंक शेयर करते है. जिस पर क्लिक करते ही आपके खाते से पैसे हवा हो जाते है. ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. इसके साथ ही आपको फेक कॉल्स उठाने से भी बचना चाहिए. दरअसल साइबर ठग लोगों को बैंक या किसी अन्य संगठन से कॉल करने का दिखावा करते है. इस कॉल के दौरान वह आपसे आपका पिन, ओटीपी, बैंक डिटेल्स की जानकारी लेकर भी धोखाधड़ी करते है. इसके अवाला वह किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिए भी करते है. जिसे डाउनलोड करने के बाद वह आपके बैंक अकाउंट से सभी पैसे निकाल लेते हैं. 

नियमित अपडेट करें UPI ऐप: अधिकतर लोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए UPI ऐप Google Pay (G Pay), Paytm, PhonePe का इस्तेमाल करते हैं. इन ऐप को एक अपडेट की जरूरत होती है. ऐप को अपडेट करने से आपको बेहतर सुविधाएं मिलती है. इसके साथ ही यह ऐप अपडेट के जरिए अपनी सिक्योरिटी पैच भी बेहतर करते है. इसलिए हमेशा UPI पेमेंट ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करते रहना चाहिए. 

कई पेयमेंट ऐप का ना करें इस्तेमाल: ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए लोग कई ऐप का इस्तेमाल करते है. जबकि ऐसा करने से बचना चाहिए. इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए उन्हीं ऐप को डाउनलोड करना चाहिए जो केवल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो और सत्यापित हो.