scorecardresearch

Whatsapp इस्तेमाल करने वालों के लिए एलर्ट! आज से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं काम करेगा व्हाट्सऐप, देखिए पूरी लिस्ट

Whatsapp अपनी पॉलिसी में कई सारे बदलाव करता रहता है. अब हाल ही में उसने नई सूचना जारी की है जिसके तहत व्हाट्सऐप Apple, Huawei, Samsung, ZTE और LG के कई सारे फोन में चलना बंद कर देगा.

Whatsapp will stop working on these phone Whatsapp will stop working on these phone

अगर आप Apple iPhone 6,जेनरेशन वन के iPhone SE,या पुराने Android फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. एचटी टेक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप 1 फरवरी, 2023 से कुछ पुराने स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा. एंड्रॉइड फोन पर व्हाट्सएप चलाने के लिए, यह एंड्रॉइड वर्जन 4.0.3 या नए पर चलना चाहिए. इसी तरह iOS वर्जन 12 और उससे ऊपर के वर्जन WhatsApp को सपोर्ट करते हैं. इससे पुराने ओएस वर्जन पर चलने वाले डिवाइस अब व्हाट्सएप को सपोर्ट नहीं करेंगे.

बता दें कि व्हाट्सऐप हर दो से तीन महीनों में कुछ इस तरह के बदलाव करता है. ताकि बाकी यूजर्स पर ज्यादा फोकस किया जा सके और उन्हें जरूरी अपडेट्स दिया जा सके. दरअसल प्लेटफॉर्म चाहता है कि यूजर्स अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड कर लें, जिससे उन्हें और अधिक प्राइवेसी मिले.

यहां इसकी पूरी सूची दी गई है कि कल से व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाएगा

एप्पल आईफोन 6एस एप्पल आईफोन 6एस प्लस
Apple iPhone SE (फर्स्ट जनरेशन) सैमसंग गैलेक्सी कोर
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2
सैमसंग गैलेक्सी एस 3 मिनी
 
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड II
सैमसंग गैलेक्सी एक्स कवर 2 विंको डार्कनाइट
आर्कोस 53 प्लेटिनम जेडटीई V956 - उम्मी X2
जेडटीई ग्रैंड एस फ्लेक्स जेडटीई ग्रैंड मेमो
हुआवेई एसेंड मेट हुआवेई एसेंड G740
हुआवेई एसेंड D2 एलजी ऑप्टिमस L3 II डुअल
एलजी ऑप्टिमस L5 II एलजी ऑप्टिमस F5
एलजी ऑप्टिमस L3 II एलजी ऑप्टिमस L7ii
एलजी ऑप्टिमस L5 डुअल एलजी ऑप्टिमस L7 डुअल
एलजी ऑप्टिमस F3 एलजी ऑप्टिमस F3q
एलजी ऑप्टिमस L2 II एलजी ऑप्टिमस L4 II
एलजी ऑप्टिमस F6 एलजी एक्ट
एलजी ल्यूसिड 2 एलजी ऑप्टिमस F7
सोनी एक्सपीरिया एम लेनोवो A820
फेया F1thl W8 विको सिंक फाइव

इस बीच, व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉइड ऐप यूजर्स के लिए एक नया कैमरा मोड रोल आउट किया है. नए कैमरा मोड के साथ, यूजर्स व्हाट्सएप पर हैंड्स-फ्री वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे. अभी व्हाट्सऐप यूजर्स को वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा बटन को टैप और होल्ड करने की जरूरत होती है. लेकिन नई सुविधा के साथ, वे केवल वीडियो मोड में स्विच कर सकते हैंनया वीडियो मोड WhatsApp for Android 2.23.2.73 अपडेट के साथ आता है। यह Google Play Store पर पहले से ही उपलब्ध है. आप अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप एप को अपडेट करने के लिए प्ले स्टोर पर जा सकते हैं और फीचर का उपयोग शुरू कर सकते हैं.