
संयुक्त अरब अमीरात के रहने वाले 21 साल के कुद्दुस पाटिवाड़ा ने दुनिया का पहला AI ट्यूटर बनाया है. कुद्दुस ने MyASI नाम का एक AI एजेंट सिस्टम बनाया है, जो GAIA बेंचमार्क पर दुनिया में नंबर वन पर है. यह OpenAI Genspark से बेहतर काम कर रहा है. यह एक AI आधारित ट्यूशन प्लेटफॉर्म है, जिसे यूएई के छात्रों की मदद के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी मदद से होमवर्क, परीक्षा की तैयारी में मदद मिलती है. इसे कुद्दुस ने यूएई के शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर एएसआई को बनाया है. यह राष्ट्रीय पाठ्यक्रम से जुड़ा दुनिया का पहला AI ट्यूटर है.
कुद्दुस पाटिवाड़ा कौन हैं?
कुद्दुस पाटिवाड़ा संयुक्त अरब अमीरात के रहने वाले हैं. उनकी उम्र 21 साल की है. वो कॉलेज ड्रॉआउट हैं. कुद्दुस पाटिवाड़ा ASI के फाउंडर और CEO हैं. जब उन्होंने एएसआई शुरू की थी, तब वो हाईस्कूल में पढ़ते थे. कुद्दुस ने 5 लोगों की टीम के साथ 73500 दिरहम खर्च करके MyASI बनाया है.
दुनिया का पहला AI ट्यूटर-
कुद्दुस पाटिवाड़ा ने संयुक्त अरब अमीरात के शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर एएसआई का निर्माण किया. यह राष्ट्रीय पाठ्यक्रम से जुड़ा दुनिया का पहला AI ट्यूटर है. साल 2023 के अंत तक एएसाई 40 लाख से ज्यादा छात्रों के सवालों के जवाब दे चुका था. कुद्दुस का मकसद मानव बुद्धिमता को कृत्रिम बुद्धिमता के साथ मिलाकर शिक्षा में क्रांति लाना है.
क्या कुद्दुस पाटिवाड़ा कॉलेज ड्रॉपआउट हैं?
कुद्दुस पाटिवाड़ा जब दुबई में हाईस्कूल में पढ़ रहे थे, उस समय वो अपने दोस्तों के साथ बैठे थे, उसी दौरान उन्होंने कंपनी की शुरुआत की थी. लेकिन बाद में 20 साल की उम्र में उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था. इसे मूल रूप से डाइजेस्टएआई के नाम से जाना जाता था. यह एक साइड प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुआ था. लेकिन बाद में ये एक बड़ा प्रोजेक्ट बन गया.
AI आधारित ट्यूटर क्या है और इसकी विशेषताएं क्या हैं?
एआई आधारित ट्यूटर एक उन्नत शैक्षणिक टूल है, जो छात्रों को व्यक्तिगत और अनुकूल शिक्षण अनुभव प्रदान के लिए AI का इस्तेमाल करता है. यह छात्रों की सुविधा के लिए डिजाइन किया जाता है. इसकी मदद से छात्र होमवर्क, परीक्षा की तैयारी और पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझ सकते हैं. इस टूल में काफी ज्यादा मात्रा में डेटा एकत्र होता है. एआई आधारित ट्यूटर तर्क कर सकता है, समस्या का समाधान कर सकता है. हालांकि ये अपनी सीमित क्षमता में ये करता है.
ये भी पढ़ें: