
अगर आप भी घुमावदार सड़कों की वजह से मोशन सिकनेस से परेशान हो चुके हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है. अमेरिका की स्टार्टअप कंपनी क्लियरमोशन (ClearMotion) ने ऐसा कटिंग-एज सस्पेंशन सिस्टम बनाया है, जो मोशन सिकनेस को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है.
कैसे काम करता है ये सस्पेंशन?
ClearMotion का सस्पेंशन सामान्य गाड़ियों से बिल्कुल अलग है. यह ‘एक्टिव’ तकनीक पर काम करता है. सामान्य गैस और स्प्रिंग-आधारित सस्पेंशन पासिव होते हैं, जो बस झटकों को कम करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह खत्म नहीं कर पाते. लेकिन क्लियरमोशन में हर पहिए के ऊपर छोटे मोटर्स और स्मार्ट कंप्यूटर लगे हैं, जो सड़क के उभारों को पहले से महसूस कर पहियों को ऊपर-नीचे करते हैं.
स्पोर्टी या स्मूद मोड पर भी सेट कर सकते हैं कार
इसमें कार की बॉडी बिल्कुल स्थिर रहती है, जबकि पहिए सड़क के उतार-चढ़ाव को फॉलो करते हैं. ड्राइवर अपनी पसंद से इसे स्पोर्टी या स्मूद मोड में सेट कर सकते हैं. ClearMotion की टेक्नोलॉजी इतनी दमदार है कि कार में Champagne Mode दिया गया है. इस मोड में अगर कार की स्पीड 20 किमी/घंटा से कम हो, तो आप बोनट पर रखे ग्लास टॉवर के साथ भी बंपर पार कर सकते हैं और एक भी गिलास नहीं गिरेगा. हालांकि सड़कों पर अगर अचानक बहुत बड़ा उभार या ब्रिज आ जाए, तो सिस्टम को यह पता नहीं होता कि कितना मूवमेंट देना है.
अभी एक्सपेरिमेंटल मोड में है
हालांकि यह सिस्टम कमाल का है, लेकिन अभी एक्सपेरिमेंटल मोड में है. अगर सड़क पर बड़ा ब्रेकर आए तो यह तय नहीं कर पाता कि तेजी से पार करना है या धीरे चलना है. फिर भी, क्लियरमोशन की स्मार्ट तकनीक भविष्य की ड्राइविंग को आरामदायक बनाने की दिशा में कदम है.