
यूट्यूब ने अपने Made on YouTube 2025 इवेंट में कई नए और बेहद शानदार फीचर्स का ऐलान किया है. इन फीचर्स की मदद से क्रिएटर्स को कंटेंट बनाने की प्रक्रिया न केवल तेज बल्कि आसान भी हो जाएगी. खास बात यह है कि इन टूल्स की बदौलत क्रिएटर्स ज्यादा कंटेंट बना सकेंगे और उनकी कमाई में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. आइए जानते हैं यूट्यूब द्वारा पेश किए गए इन खास फीचर्स के बारे में विस्तार से.
Veo 3 Fast: टेक्स्ट से बनेगा वीडियो
यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म में Veo 3 Fast को इंटीग्रेट किया है, जो गूगल डीपमाइंड का कस्टमाइज्ड वीडियो जनरेशन मॉडल है. इसे सीधे YouTube Shorts में शामिल किया गया है. इस फीचर का फायदा यह होगा कि क्रिएटर्स को केवल एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालना होगा और यह टूल अपने आप साउंड के साथ पूरा वीडियो क्लिप तैयार कर देगा.
यानी अब छोटे-छोटे वीडियो बनाने के लिए घंटों की मेहनत करने की जरूरत नहीं रहेगी. यह फीचर बिल्कुल मुफ्त होगा और इसे सबसे पहले अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में रोल आउट किया जाएगा. आने वाले समय में यह अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जा सकता है.
Edit with AI: एडिटिंग होगी बेहद आसान
वीडियो एडिटिंग हमेशा से कंटेंट क्रिएटर्स के लिए समय लेने वाली प्रक्रिया रही है. इसी को आसान बनाने के लिए यूट्यूब ने Edit with AI टूल लॉन्च किया है. यह टूल रॉ फुटेज से बेहतरीन मोमेंट्स को खुद-ब-खुद चुनकर उन्हें सही क्रम में अरेंज कर देता है.
यही नहीं, यह फीचर वीडियो पर म्यूजिक, ट्रांजिशन्स और वॉइस ओवर भी जोड़ सकता है. यानी क्रिएटर को लंबा एडिटिंग प्रोसेस करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि कुछ ही मिनटों में तैयार वीडियो मिल जाएगा. यह टूल फिलहाल YouTube Create ऐप और Shorts में टेस्टिंग फेज में है. खास बात यह है कि यह टूल इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगा.
यूट्यूब ने यह भी साफ किया है कि AI से जनरेट किए गए हर कंटेंट पर SynthID वॉटरमार्क और लेबल मौजूद होगा, जिससे दर्शकों को यह पता चल सके कि वीडियो AI की मदद से बनाया गया है.
Ask Studio: क्रिएटर्स के लिए स्मार्ट चैट असिस्टेंट
यूट्यूब ने इस इवेंट में Ask Studio नामक फीचर का भी ऐलान किया है. यह एक AI-पावर्ड चैट टूल है, जिसे क्रिएटिव पार्टनर की तरह काम करने के लिए डिजाइन किया गया है.
इस टूल की मदद से क्रिएटर्स वीडियो की परफॉर्मेंस, एडिटिंग स्टाइल और कम्युनिटी में चल रही चर्चाओं पर सवाल पूछ सकते हैं. Ask Studio उन्हें उनके चैनल के डेटा के आधार पर उपयोगी इनसाइट्स देगा. इससे क्रिएटर्स को यह समझने में मदद मिलेगी कि किस तरह का कंटेंट बेहतर परफॉर्म कर रहा है और ऑडियंस किस तरह की सामग्री पसंद कर रही है.
क्रिएटर्स के लिए बड़ा बदलाव
इन नए AI फीचर्स से साफ है कि यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लगातार तकनीक को और आसान बना रहा है. Veo 3 Fast से वीडियो बनाना तेज होगा, Edit with AI एडिटिंग को सरल बना देगा और Ask Studio स्मार्ट इनसाइट्स प्रदान करेगा.