scorecardresearch

देश में EV Charging Station का जाल बिछाने का काम जोरों पर, जानें अभी क्या है स्‍टेटस

पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल के विकल्पों पर तेजी से काम चल रहा है. भारत भी उन देशों में शामिल है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. भारत में भी हर गुजरते दिन के साथ ई-व्हीकल्स पर शिफ्ट होने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. लेकिन ये मिशन तब तक कामयाब नहीं हो सकता जब तक इसके लिए जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार ना हो जाए. लिहाजा भारत में ई-व्हीकल्स के इंफ्रा पर तेजी से काम हो रहा है. भारत में कई दोपहिया और चार पहिया ई-व्हीकल्स लॉन्च हो चुके हैं, लेकिन अभी उनकी डिमांड कम है. इसकी वजह ये है कि सिटी में तो काम चल जाता है, लेकिन लॉन्ग ड्राइव पर चार्चिंग का सवाल खड़ा हो जाता है. भारत में कोशिश हो रही है कि नए और पुराने हाईवे पर ई-व्हीकल्स के लिए जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाए. देखिए पूरी खबर.

In order to switch to EVs in the near future, India is developing its EV infrastructure. For this, charging stations are being opened on the highways as a pilot project. Watch this report.