scorecardresearch

5 Visa Free Nations: भारत के आस-पास के वह 5 देश जहां जाने के लिए नहीं लगता है वीजा... घूमने के ख्याल से है जन्नत

इन जगहों पर जाना बिलकुल वीजा फ्री है. कोई भी, भारत के किसी भी कोने से इन जगहों पर जा सकता है. बस पास में जरूरी पहचान पत्र होना चाहिए, जो सत्यापित करे कि आप भारत से हैं.

5 Visa Free Nations for Indians to explore 5 Visa Free Nations for Indians to explore

घूमने-फिरने के मामले में भारत खुद एक संपूर्ण विश्व है. भारत के हर कोने में संस्कृति, सुंदरता और परंपराओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल जाते हैं. लेकिन कई बार मन करता है छुट्टियों में भारत से बाहर घूमने जाने का और वहां की संस्कृति को करीब से महसूस करने का. लेकिन सोचते हैं कि कौन लगाएगा वीजा ऑफिस के चक्कर, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. जानिए कौन से वह पांच देश हैं, जहां भारतीय नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती. 
ऐसे में आप इन देशों में घूमने का प्लान बना सकते हैं. इन सभी देशों में जाना जितना आसान है, यहां पर घूमने के लिए उससे भी ज्यादा शानदार ऑप्शन मौजूद हैं. 

1. नेपाल

सीता माता की कर्मभूमि नेपाल भारतीय पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यहां जाने के लिए किसी तरह के वीजा की जरूरत नहीं होती. आप बॉर्डर पर ही जरूरी वेरिफिकेशन करवा कर आसानी से देश में प्रवेश कर सकते हैं. नेपाल में आपको मंदिर, पहाड़ और झरने देखने को मिलते हैं, जहां घूमकर आप प्रकृति का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.

घूमने वाली जगहें
सीता माता का घर- जनकपुर, गौतम बुद्ध का जन्मस्थान- लुंबिनी, माया देवी मंदिर, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक पशुपतिनाथ मंदिर. इसके अलावा परिवार के साथ घूमने के लिए काठमांडू, पून हिल्स, फेवा झील, पोखरा, अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला, तंगसे शहर और चितवन नेशनल पार्क जैसी जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है.

2. भूटान

भूटान देश अपनी शांति, साफ वातावरण और खूबसूरत ऊंचे-ऊंचे पहाड़ियों के लिए जाना जाता है. भारतीय नागरिकों को यहां आने के लिए किसी भी तरह के वीजा की जरूरत नहीं लगती है. यह देश सुकून से भरा है और यहां की प्रकृति सुंदरता लोगों को बहुत पसंद आती है. प्रकृति को पसंद करने वालों के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है.

घूमने वाली जगहें
थिम्फू, पारो, टाइगर नेस्ट मठ, पुनाखा द्जोंग, बुद्धा डॉर्डेनमा.

3. मॉरीशस

मॉरीशस समुद्र के किनारे बसा एक खूबसूरत देश है. यह जगह बीच और लग्जरी वेकेशन के लिए मशहूर है. भारतीय पर्यटकों को यहां वीजा-फ्री एंट्री मिलती है. लोग इस जगह को हनीमून, ऑफिस मीटिंग और फैमिली ट्रिप के लिए सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. खास कर सर्दियों के मौसम में यहां जाना जन्नत से कम नहीं है.

यहां पर घूमने वाली जगहें
ग्रैंड बे, सेवन कलर्ड अर्थ, ब्लैक रिवर गॉर्ज नेशनल पार्क, पोर्ट लुइस, ले मोर्ने बीच.

4. केन्या

जिन्हें भी वाइल्डलाइफ और एडवेंचर पसंद है, उनके लिए केन्या शानदार देश साबित हो सकता है. यहां आप सफारी का आनंद और रोमांच एक साथ उठा सकते हैं.  यहां के प्राकृतिक नजारे आपको खूब पसंद आएगा. आप भले ही घर लौट आएंगे पर लेकिन दिल केन्या में ही रह जाएगा

घूमने वाली जगहें
मसाई मारा नेशनल रिजर्व, नैरोबी नेशनल पार्क, लेक नैवाशा, मोंबासा.

5. श्रीलंका
भारत के बेहद करीब मौजूद श्रीलंका अपने इतिहास, समुद्र तट और ऐतिहासिक इमारतों के लिए भारत भर में जाना जाता है. यहां जाने का कोई वीजा नहीं लगता और भारतीय पर्यटक आसानी से घूमने जा सकते हैं.

घूमने वाली जगहें
कोलंबो, कैंडी, सिगिरिया, नुवारा एलिया, गाले फोर्ट, मिरिस्सा बीच.

 

ये भी पढ़ें