
दिल्ली की सरकार हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या के लिए वोल्वो बसें चलाने की योजना पर काम कर रही है. इससे यात्रियों को प्रिमियम और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. यही नहीं दिल्ली सरकार हरिद्वार के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की योजना बना रही है, यानी इलेक्ट्रिक बस के जरिए आप हरिद्वार तक का सफर तय कर पाएंगे. ये बसें दिल्ली के परिवहन विभाग की ओर से चलाई जाएंगी, जिससे संसाधनों का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा. कुल मिलाकर 17 अंतरर्राज्यीय धार्मिक रूटों पर बसें चलेंगी.
खरदी जाएंगी बसें
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री पंकज सिंह के मुताबिक इस परियोजना पर तेजी से कम हो रहा है. ये बसें दिल्ली के परिवहन विभाग की ओर से संचालित की जाएगी. इससे संचालन में पारदर्शिता और संसाधनों का बेहतर प्रबंध संभव होगा. इस परियोजना के तहत वोल्वो और इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी की जाएगी. 17 अंतरर्राज्यीय धार्मिक रूटों पर बसें चलेंगी, जिनमें हरिद्वार, ऋषिकेश और वृंदावन जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल शामिल हैं. सरकार का लक्ष्य है कि यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा विकल्प उपलब्ध कराए जाएं. इन बसों में आरामदायक सीटें होंगी.
सरकार का बढ़ेगा राजस्व
सरकार को उम्मीद है कि धार्मिक रूट पर बस चलाने से सरकार के राजस्व को बढ़ावा मिलेगा. आपको मालूम हो कि दिल्ली सरकार का दिल्ली परिवहन निगम (DTC) लंबे वक्त से घाटे में है, उसको इस घाटे से उबारने की कवायद में दिल्ली सरकार लगी हुई है. इसी को लेकर धार्मिक स्थलों के लिए बसें चलाने का कदम जल्दी दिल्ली सरकार उठा सकती है. नई बसों के चलाने से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी. आपको मालूम हो कि दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों की सहूलियत के लिए पर्यटन सर्किट बनाकर विशेष बस सेवा शुरू करने की भी योजना है. इसको लेकर डीटीसी और पर्यटन विभाग के बीच सहमति बन गई है.
(सुशांत मेहरा की रिपोर्ट)