
अगर आप प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या, बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी, गया, गंगासागर और जगन्नाथ पुरी जैसे धार्मिक स्थलों का एक साथ भ्रमण करना चाहते हैं. तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. यह पैकेज के तहत सितंबर महीने में ट्रेन चलेगी. भारत गौरव ट्रेन से ताज नगरी आगरा से शुरू होने वाली यह यात्रा 9 रात और 10 दिनों की होगी. यह यात्रा 13 सितंबर से 22 सितंबर 2025 तक चलेगी. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से शुरू होने वाली इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को गया, पुरी, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, कोलकाता की काली मंदिर काली मंदिर, गंगासागर, बैजनाथ धाम, वाराणसी और अयोध्या यात्रा कराई जाएगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को गया के विष्णुपद मंदिर, पुरी का जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क का सूर्य मंदिर, कोलकाता की काली मंदिर, गंगासागर, जसीडीह देवघर मे स्थित बैजनाथ धाम, वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या के राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती का भ्रमण और दर्शन कराया जाएगा.
स्पेशल ट्रेन में कितने लोग कर सकते हैं सफर?
अगर हम इस ट्रेन की कुल सीटों की बात करें. तो इस ट्रेन में कुल 767 सीटें हैं. जिसमें सेकंड एसी की कुल 49 सीटें, थर्ड एसी की कुल 70 सीटें और स्लीपर क्लास की कुल 648 सीटें हैं. इस यात्रा के दौरान पर्यटक आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और बनारस रेलवे स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं और उतर सकते हैं. इस पैकेज में सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/ नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है.
कितना होगा किराया-
इस यात्रा मे इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में टिकट बुक करन पर पैकेज का मूल्य रू.18460/- प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू. 17330/-है. जिसमें पर्यटकों को स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी.
स्टैंडर्ड श्रेणी मे 3एसी क्लास में बुकिंग करने के लिए पैकेज का मूल्य रू.30480 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 29150 /- निर्धारित है. जिसमें पर्यटकों को 3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.
कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में बुकिंग करने पर पैकेज का मूल्य रू. 40300/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 38700/- रखा गया है. जिसमें 2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी.
कैसे करें बुकिंग?
आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि इस यात्रा सेवा मे LTC एवं EMI की सुविधा भी उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है. अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. इसके साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये मोबाइल नंबर्स 9236391908, 8287930908, 8171795153, 9305111763, 8595924294, 8595924299, 8287930926, 8595924293 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: