
रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. आगामी पर्व-त्योहरों को लेकर रेलवे ने पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों के अवधि में विस्तार कर दिया है ताकि यात्रियों को कन्फर्म टिकट आसानी से मिल सके. बता दें कि दुर्गा पूजा, दशहरा आदि के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. इसको देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बेंगलूरु, लोकमान्य तिलक टर्मिनल और हावड़ा के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए उसे पूजा स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे इसके अतिरिक्त भी कई स्पेशल ट्रेन चला रही है.
यहां देखिए ट्रेनों की सूची
- डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर के रास्ते दानापुर और एसएमभीवी, बेंगलूरु के मध्य चलाई जा रही ट्रेनें
1. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 15 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 18.09.2025 से 25.12.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
2. गाड़ी सं. 03248 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 15 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 20.09.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को चलाने का फैसला किया गया है.
3. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 30 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19.09.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
4. गाड़ी सं. 03242 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 30 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 29.12.2025 तक प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को चलाने का फैसला किया गया है.
- मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते रक्सौल एवं सहरसा से लोकमान्य तिलक के मध्य चलायी जा रही ट्रेनें
5. गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 23.09.2025 से 25.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
6. गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 25.09.2025 से 27.11.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को चलाने का फैसला किया गया है.
7. गाड़ी सं. 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19.09.2025 से 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
8. गाड़ी सं. 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलाने का फैसला लिया गया है.
- बोकारो-लातेहार-गढ़वा रोड-सिंगरौली-जबलपुर-भुसावल के रास्ते धनबाद और लोकमान्य तिलक के मध्य चलायी जा रही ट्रेनें
9. गाड़ी सं. 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 07.10.2025 से 02.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाने का फैसला लिया गया है.
10. गाड़ी सं. 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 09.10.2025 से 04.12.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी.
- झाझा-जसीडीह-आसनसोल के रास्ते पटना और हावड़ा के मध्य चलायी जा रही ट्रेनें
11. गाड़ी सं. 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी.
12. गाड़ी सं. 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी.
- डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मदनमहल-भुसावल के रास्ते दानापुर और हडपसर (पुणे) के मध्य एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा
1. दानापुर-हडपसर स्पेशल: गाड़ी सं. 03213 दानापुर-हडपसर स्पेशल दिनांक 27.09.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को दानापुर से 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 04.15 बजे हडपसर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03214 हडपसर-दानापुर स्पेशल दिनांक 29.09.2025 से 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को हडपसर से 06.45 बजे खुलकर मंगलवार को 19.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमो श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 08 और साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.