
इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने मिथिलांचल के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज दी है. जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन अब लहेरियासराय स्टेशन पर रुकेगी. इसको लेकर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है.
अभी प्रायोगिक तौर पर दिया गया है ठहराव
समस्तीपुर रेलमंडल के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर स्थित लहेरियासराय स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12561/12562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का दिनांक 25.08.2025 से प्रायोगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का रेलवे ने निर्णय लिया है.
दिनांक 25.08.2025 से ट्रेन संख्या 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी 19.16 बजे लहेरिया सराय स्टेशन पहुंचेगी और 19.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. दिनांक 25.08.2025 से गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी 17.36 बजे लहेरिया सराय स्टेशन पहुंचेगी और 17.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
दरभंगा से समस्तीपुर आने में लगता है इतना समय
आपको मालूम हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसको लेकर रेल के माध्यम से यात्रियों को सुविधाएं दी जा रही हैं. विदित हो कि स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन का दरभंगा-समस्तीपुर स्टेशन के बीच लूज टाइम टेबल बनाया गया है. इस ट्रेन को दरभंगा से समस्तीपुर आने में 1 घंटा 5 मिनट का समय लगता है जबकि सुपर फास्ट ट्रेन को महज 45 मिनट में 38 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगनी चाहिए.
ऐसे ट्रेन का ठहराव लहेरियासराय स्टेशन पर देने में रेलवे को दिक्कत नहीं थी. इस ठहराव से रेल यात्रियों को फायदा पहुंचेगा. आपको मालूम हो कि भारतीय रेलवे यात्रियों की हर सुविधाओं का ध्यान रखती है. पर्व-त्योहार में यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसलिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. गर्मी की छुट्टियों में आने-जाने के लिए समय स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं ताकि यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिला जाए. यात्रियों की यात्रा मंगलमय हो.