LG administration opens 8 picnic spots in the Kashmir valley which were closed post april 22 pahalgam terror attack
LG administration opens 8 picnic spots in the Kashmir valley which were closed post april 22 pahalgam terror attack जम्मू कश्मीर में अब रौनक लौटने वाली है क्योंकि जल्द ही वहां पर सैलानियों की आमद बढ़ सकती है. असल में पहलगाम हमले के बाद से कश्मीर में बंद किए गए टूरिस्ट स्पॉट्स को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लिहाजा वहां पर्यटन कारोबार एक बार फिर से पटरी पर लौट सकता है।
पहलगाम हमले के बाद की स्थिति
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने जम्मू कश्मीर के 48 टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉट्स को सुरक्षा के लिहाज से सैलानियों के लिए बंद कर दिया था. हालांकि, अब माहौल बदलता दिख रहा है तो जम्मू कश्मीर सरकार ने इन इलाकों को टूरिज्म के लिए खोलने का फैसला किया है.
पहले चरण में खोले गए स्थल
पहले चरण में कश्मीर के जिन पर्यटन स्थलों को सैलानियों के लिए खोला गया है, उनमें शामिल हैं अनंतनाग जिले के पहलगाम में बेताब घाटी, पहलगाम बाजार के स्थानीय पार्क, वेरीनाग गार्डन, कोकरनाग गार्डन, अच्छेबल गार्डन, श्रीनगर में बादामवारी पार्क, निगिन झील के पास डक पार्क और दरगाह हजरतबल के पास तकदीर पार्क. डिविजनल कमिश्नर, जम्मू और आईजी जम्मू तथा डिविजनल कमिश्नर, कश्मीर और डिविजनल कमिश्नर ने मिलकर सभी जिलों से रिपोर्ट लेकर फेजवाइज फैसला किया है कि कुछ कुछ स्थानों को खोलते जाएं.
पर्यटन में सुधार की उम्मीद
श्रीनगर में गुजरे बरसों के मुकाबले इस बार गर्मी ज्यादा होने के बावजूद सैलानियों की आवाजाही जारी है. आम लोग भी यह यकीन दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि सैलानियों को किसी तरह की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. एक टूरिस्ट ने कहा, 'मैं टूरिस्टों को बोलता हूं, पूरे भारत, पूरी दुनिया से आएं, कश्मीर की ब्यूटी को एक्सप्लोर करें, कोई डर की दिक्कत नहीं है यहां पर. यहां शंकराचार्य टेम्पल है, डल गेट पर काफी प्यारे हाउसबोट्स हैं.'
वन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत
सरकार ने बंद टूरिस्ट स्पॉट्स को खोलने की शुरुआत कर दी है. इससे पहले कटरा से श्रीनगर तक वन्दे भारत ट्रेन भी चलने लगी है, जिससे सैलानियों के लिए एक बार फिर से कश्मीर पहुंचना आसान हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इन पहलों से कश्मीर में पर्यटन को नए पंख भी लगेंगे.