scorecardresearch

Amrit Bharat Express Train: बिहार से दिल्ली आने वालों को लिए खुशखबरी! अब रोज चलेगी पटना-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, जानें किराया और टाइमिंग

Patna-Delhi Amrit Bharat Express: बिहार से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब पटना-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस रोज चलेगी. इससे यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी. यह ट्रेन पटना से दिल्ली की लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी करीब 17.5 घंटे में तय करेगी. आइए इस ट्रेन की खासियत जानते हैं.

Amrit Bharat Express Train Amrit Bharat Express Train
हाइलाइट्स
  • अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को 17.5 घंटे में पटना से पहुंचा देगी दिल्ली

  • पीएम मोदी ने गत 18 जुलाई को मोतिहारी से इस ट्रेन को दिखाई थी हरी झंडी

बिहार से दिल्ली आने वाले और राष्ट्रीय राजधानी से पटना जाने वालों के लिए खुशखबरी है. अब पटना-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Amrit Bharat Express Train) रोज चलेगी.

आपको मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 18 जुलाई को मोतिहारी से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. अब 31 जुलाई 2025 से इस ट्रेन का रोजाना नियमित संचालन शुरू हो गया है. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को पहली बार पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए खुली. यह ट्रेन रात 7:45 बजे राजेंद्र नगर से खुली और पटना जंक्शन से रात 8:15 बजे रवाना हुई. पहले दिन ट्रेन के सभी स्लीपर और जनरल कोच पूरी तरह भरे दिखे. 

इस समय खुलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस 
राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 22361) हर दिन राजेंद्रनगर से रात 19:45 बजे खुलकर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर होते हुए रात 23:35 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. यहां से चलकर अगले दिन 02:00 बजे सूबेदारगंज, 04:25 बजे गोविंदपुरी एवं 12:23 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 13:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 22362 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर अमृत भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से 01 अगस्त से रोजाना 19:10 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 07:40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. यहां से चलकर 11:45 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी. 

सम्बंधित ख़बरें

कितना है किराया 
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से दिल्ली की लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी करीब 17.5 घंटे में तय करेगी. स्लीपर श्रेणी में पूरी यात्रा का किराया 560 रुपए रखा गया है. 

सुविधा के साथ सुरक्षा भी 
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की आरामदायक यात्रा के साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है. इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. बेहतर लाइटिंग और आरामदायक सीटें जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इस ट्रेन में सेमी-ऑटोमैटिक कपलर, ईपी ब्रेक सिस्टम, फायर डिटेक्शन, सील्ड गैंगवे, टॉक बैक यूनिट और वैक्यूम इवैक्यूएशन सिस्टम जैसे अत्याधुनिक फीचर्स हैं. आपको मालूम हो कि अमृत भारत ट्रेनों को खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए तैयार किया गया है, ताकि उन्हें भी कम खर्च में बेहतर रेल सफर मिल सके.

बिहार में अब सबसे ज्यादा अमृत भारत ट्रेन
बिहार में अब कुल अमृत भारत ट्रेनों की संख्या पांच पहुंच गई है. इस तरह से बिहार में पूरे देश के राज्यों की तुलना में सबसे अधिक अमृत भारत ट्रेनों की संख्या हो गई है. हाल ही में शुरू की गई चार नई ट्रेनें पहले की तुलना में अपग्रेडेड हैं और इनमें बेहतर आराम, सुरक्षा और तकनीकी सुविधाएं दी गई हैं. बिहार में पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत दरभंगा और आनंद विहार (नई दिल्ली) के बीच साल 2023 में शुरू हुई थी. इसके बाद दूसरी अमृत भारत ट्रेन सहरसा और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 24 अप्रैल 2025 को शुरू की गई थी.