
इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने आगामी पूजा में यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए बिहार और झारखंड वासियों के लिए 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. इससे यात्रियों को आने-जाने के लिए कंफर्म टिकट मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएगी.
बता दें कि रेलवे ने समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा से नई दिल्ली, मानसी से नई दिल्ली, सीतामढ़ी से आनंद विहार, सीतामढ़ी से नई दिल्ली, जोगबनी से आनंद विहार, जयनगर से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसी तरह धनबाद से नई दिल्ली, भागलपुर से आनंद विहार, भागलपुर से नई दिल्ली और राजगीर से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
पूजा स्पेशल ट्रेनों की यहां देखें सूची
1. गाड़ी सं. 04450/04449 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल* (समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर-ऐशबाग के रास्ते): गाड़ी सं. 04450 नई दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 29.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 15.10 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04449 दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 30.09.25 से 01.12.25 तक प्रतिदिन दरभंगा से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
2. गाड़ी सं. 04454/04453 नई दिल्ली-मानसी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल* (खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर-ऐशबाग के रास्ते): गाड़ी सं. 04454 नई दिल्ली-मानसी फेस्टिवल स्पेशल 29.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे मानसी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04453 मानसी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 01.10.25 से 02.12.25 तक प्रतिदिन मानसी से 01.10 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
3. गाड़ी सं. 04456/04455 नई दिल्ली-धनबाद-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल* (गोमो-कोडरमा-गया-डीडीयू-वाराणसी के रास्ते): गाड़ी सं. 04456 नई दिल्ली-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल 20.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 22.40 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे धनबाद पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04455 धनबाद-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 22.09.25 से 02.12.25 तक प्रतिदिन धनबाद से 04.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
4. गाड़ी सं. 04458/04457 आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल* (किउल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी सं. 04458 आनंद विहार-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल 20.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन आनंद विहार से 13.40 बजे खुलकर अगले दिन 05.55 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए 14.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04457 भागलपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 21.09.25 से 01.12.25 तक प्रतिदिन भागलपुर से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए 22.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
5. गाड़ी सं. 04064/04063 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल* (किउल-नवादा -गया-सासाराम-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी सं. 04064 दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल 23.09.25 से 25.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को दिल्ली से 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04063 भागलपुर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 24.09.25 से 26.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार भागलपुर से 13.40 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
6. गाड़ी सं. 04016/04015 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल* (रक्सौल-नरकटियागंज-बगहा-कप्तानगंज-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते): गाड़ी सं. 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 29.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 30.09.25 से 01.12.25 तक प्रतिदिन सीतामढ़ी से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
7. गाड़ी सं. 04010/04009 दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल* (रक्सौल-नरकटियागंज-बगहा-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी सं. 04010 दिल्ली-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 02.10.25 से 27.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 03.10.25 से 28.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सीतामढ़ी से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.58 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
8. गाड़ी सं. 04008/04007 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल* (पूर्णिया-कटिहार-मानसी-खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-बलिया-गाजीपुर-वाराणसी के रास्ते): गाड़ी सं. 04008 आनंद विहार-जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल 20.09.25 से 29.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार से 08.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04007 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 21.09.25 से 30.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को जोगबनी से 18.30 बजे खुलकर मंगलवार को 03.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
9. गाड़ी सं. 04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल* (दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी सं. 04060 आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल 25.09.25 से 27.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे पटना जं. रूकते हुए 07.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04059 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल 26.09.25 से 28.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
10. गाड़ी सं. 04070/04069 आनंद विहार-राजगीर-आनंद विहार फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल* (बिहार शरीफ-बख्तियारपुर-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी सं. 04070 आनंद विहार-राजगीर फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल 26.09.25 से 28.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार से 00.20 बजे खुलकर उसी दिन 16.20 बजे पटना जं. रूकते हुए 19.50 बजे राजगीर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04069 राजगीर-आनंद विहार फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल 26.09.25 से 28.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को राजगीर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.00 बजे पटना जं. रूकते हुए 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
परिचालन अवधि में विस्तार
आनंद विहार और पटना के मध्य चलाई जा रही गाड़ी सं. 04090/04089 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में भी विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. अब गाड़ी सं. 04090 आनंद विहार-पटना स्पेशल आनंद विहार से 29.11.2025 तक प्रतिदिन और गाड़ी सं. 04089 पटना-आनंद विहार स्पेशल पटना से 30.11.2025 तक प्रतिदिन चलाई जाएगी.