scorecardresearch

DongFeng-5C: पूरी दुनिया में किसी को भी निशाना बना सकती है DF-5... चीन की V-Day परेड में दिखी सबसे खतरनाक मिसाइल के बारे में जानिए

सामरिक मिसाइलें वैश्विक शक्तियों के लिए महत्वपूर्ण हथियार हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन भी मानी जाती हैं. डीएफ-5सी चीन का सबसे खतरनाक हथियार है. आइए जानते हैं यह क्यों अमेरिका के लिए चिंता का विषय बन सकता है.

DongFeng-5C (Screengrab/CNA News) DongFeng-5C (Screengrab/CNA News)

चीन ने दूसरे विश्व युद्ध के समापन के 80 साल पूरे होने पर वी-डे मिलिट्री परेड का आयोजन बुधवार को किया. चीन हर साल इस दिन को याद करता है और मिलिट्री परेड में अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी करता है. इस साल मिलिट्री परेड में दिखे कई हथियारों में सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा डोंगफेंग-5सी (DongFeng-5C) ने. डोंगफेंग-5सी उर्फ डीएफ-5सी एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है. 

यह एक 'ग्लोबल स्ट्राइक रेंज' वाली मिसाइल है, यानी दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद दुश्मन को एक क्लिक में निशाना बना सकती है. परेड में दिखने के बाद से ही यह मिसाइल खूब सुर्खियां बटोर रही है. आइए जानते हैं कि इस मिसाइल की क्या खासियत हैं और इसके कौनसे फीचर चीन के अमेरिका जैसे दुश्मनों को चिंतित करते हैं. 

आधी दुनिया का चक्कर लगा सकती है यह मिसाइल
डीएफ-5सी की स्ट्राइक रेंज में पूरी दुनिया है. ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मिसाइल 20,000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. आसान शब्दों में समझें तो पूरी दुनिया की परिधि 40,000 किलोमीटर है और चीन की यह मिसाइल आधी दुनिया का सफर कर सकती है. यानी चीन इस मिसाइल के ज़रिए अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका तक आसानी से वार कर सकता है. 

यह मिसाइल 24 घंटे हमले के लिए तैयार रहती है, ताकि 'युद्ध होने से रोके जा सकें.' मिसाइल टेक्नोलॉजी और परमाणु निरस्त्रीकरण एक्सपर्ट प्रोफेसर यांग चेंगजुन ने ग्लोबल टाइम्स को बताया, "डीएफ-5सी मिसाइल चीन की पिछली डीएफ सीरीज मिसाइलों के विकास के दौरान की टेक्नोलॉजी और अनुभवों को एक साथ लाई है. इसमें डीएफ-5 सीरीज और डीएफ-41 मिसाइलों के तकनीकी लाभ भी शामिल हैं." 

अमेरिका के लिए सिरदर्द बन सकते हैं ये 6 फीचर
यांग ने कहा कि डीएफ-5सी की छह खासियत हैं. पहली, इसकी संरचना नई है क्योंकि पूरी मिसाइल को तीन परिवहन वाहनों पर लादकर तीन खंडों में ले जाया जाता है. उम्मीद है कि लॉन्च की तैयारी का समय पिछली डीएफ-5 सीरीज की मिसाइलों की तुलना में कम होगा और प्रतिक्रिया की गति भी तेज़ होगी. 

रिपोर्ट यांग के हवाले से मिसाइल की दूसरी खासियत बताते हुए कहती है कि इसकी मारक क्षमता ज़्यादा है और यह पूरी दुनिया को कवर करने में सक्षम है. इसका मतलब है कि इसकी अधिकतम सीमा 20,000 किलोमीटर से भी ज़्यादा हो सकती है और चीन के पास दुनिया के किसी भी ऐसे सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला करने की क्षमता और साधन हैं जो चीन के लिए वास्तविक परमाणु ख़तरा पैदा करते हैं. 

यांग ने कहा कि पिछली डीएफ सीरीज की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के आधार पर, डीएफ-5सी की तीसरी विशेषता इसकी प्रक्षेपण विधियों में फर्क हो सकता है. चौथी विशेषता तेज़ उड़ान गति है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक सामरिक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के रूप में इसकी उड़ान गति दसियों मैक तक पहुंचने का अनुमान है. इस वजह से बैलिस्टिक मिसाइल रोकने वाली प्रणालियों के लिए इसे रोकना बहुत मुश्किल होगा. 

यांग के अनुसार, DF-5C परमाणु या पारंपरिक वारहेड्स से लैस कई स्वतंत्र रूप से टारगेटेड पुनःप्रवेश वाहन (MIRV) ले जा सकता है. उनका मानना ​​है कि चीन पहले ही डीएफ सीरीज की पिछली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों में MIRV तकनीकों में महारत हासिल कर चुका है, इसलिए यह "मानक" तकनीक नए डीएफ-5सी में भी होनी चाहिए. यांग ने कहा, "MIRV परमाणु या पारंपरिक वारहेड्स या डिकॉय से लैस हो सकते हैं. इससे रक्षा प्रणालियों के लिए अवरोधन की चुनौतियाँ बहुत बढ़ सकती हैं." 

छठी विशेषता इसकी सटीकता है. यांग ने कहा कि इस मिसाइल में चीन का स्वदेशी तौर पर बनाया गया बेइदो नेविगेशन सिस्टम होगा. कई मार्गदर्शन विधियों के इस्तेमाल के बाद, डीएफ-5सी की सटीकता बहुत ज्यादा होने की उम्मीद है. यांग की मानें तो 20,000 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्यों पर हमला करते समय भी यह मिसाइल डीएफ सीरीज की मध्यम से छोटी दूरी की मिसाइलों के समान सटीक निशाना लगा सकती है. 

सामरिक मिसाइलें वैश्विक शक्तियों के लिए महत्वपूर्ण हथियार हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन भी मानी जाती हैं. यांग का मानना है कि सैन्य परेड में डीएफ-5सी सहित कई नए प्रकार के सामरिक परमाणु हमलावर हथियारों का व्यापक प्रदर्शन किया गया है और ये चीन की परमाणु रणनीति के अनुरूप भी है.