scorecardresearch

Germany Freelance Visa: जर्मनी बिना नौकरी के 7500 में दे रहा वीजा, जानिए कैसे आप भी कर सकते हैं अप्लाई?

जर्मनी का Freiberufler Visa (फ्रीलांस वीजा) उन लोगों के लिए है जो किसी कंपनी से जुड़े बिना स्वतंत्र रूप से अपने हुनर से काम करना चाहते हैं. कलाकार, पत्रकार, इंजीनियर, ट्रांसलेटर, वकील, शिक्षक इस कैटेगरी में आते हैं.

Germany's Freelance Visa. Photo: Unsplash Germany's Freelance Visa. Photo: Unsplash
हाइलाइट्स
  • जर्मनी में काम करने का सपना होगा साकार

  • फ्रीलांस वीजा के लिए कर सकते हैं अप्लाई

अगर आप जॉब की बंदिशों से बाहर निकलकर विदेश में अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं, तो जर्मनी आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है. यहां फ्रीलांसर्स के लिए खास वीजा स्कीम है, जिसे Freiberufler वीजा कहा जाता है. इस वीजा के जरिए आप खुद के दम पर जर्मनी में रहकर काम कर सकते हैं.

‘फ्रीलांसर वीजा’ क्या है?
जर्मनी का Freiberufler Visa (फ्रीलांस वीजा) उन लोगों के लिए है जो किसी कंपनी से जुड़े बिना स्वतंत्र रूप से अपने हुनर से काम करना चाहते हैं. कलाकार, पत्रकार, इंजीनियर, ट्रांसलेटर, वकील, शिक्षक इस कैटेगरी में आते हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई?
जर्मन टैक्स कानून (Section 18) के तहत ये लोग इस वीजा के लिए योग्य माने जाते हैं:

  • कलाकार, शिक्षक, लेखक

  • वकील, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, अकाउंटेंट

  • पत्रकार, ट्रांसलेटर, फोटोजर्नलिस्ट

  • डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, नॉन-मेडिकल प्रैक्टिशनर

  • सलाहकार, पायलट और अन्य रचनात्मक प्रोफेशन

 

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • पासपोर्ट (10 साल से कम पुराना, 2 खाली पेज वाले)

  • फाइनेंशियल प्रूफ: कम से कम 1.28 लाख मासिक आय

  • संबंधित क्षेत्र की डिग्री या प्रोफेशनल सर्टिफिकेट

  • जर्मनी में क्लाइंट्स या काम के कॉन्टेक्ट

  • हेल्थ इंश्योरेंस

  • फ्रीलांस काम की प्लानिंग रिपोर्ट

  • बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो

  • उम्र 45 से ऊपर है तो रिटायरमेंट फंड या पेंशन का प्रमाण

  • वीजा फीस: 7,500 रुपये

कैसे करें वीजा के लिए आवेदन?

National D Visa का फॉर्म भरें और प्रिंट करें.

नजदीकी जर्मन एंबेसी/कॉन्सुलेट में अपॉइंटमेंट लें.

डॉक्युमेंट्स तैयार करके इंटरव्यू में जाएं.

बायोमेट्रिक और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराएं.

वीजा मिलने पर जर्मनी पहुंचने के 2 हफ्ते के भीतर एड्रेस रजिस्टर करवाएं.