scorecardresearch

Countries Offering Citizenship Without Property: इन देशों में बिना प्रॉपर्टी खरीदे ही स्थाई निवासी बन सकते हैं भारतीय

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां बिना प्रॉपर्टी खरीदे भी भारतीय स्थाई निवास प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही शर्तों को पूरा करने के बाद नागरिकता के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कई ऐसे देश भी हैं, जहां बिना संपत्ति खरीदे ही नागरिकता मिल सकती है. सऊदी अरब, परागुआ, पुर्तगाल, वियतनाम, हंगरी जैसे देशों में स्थाई निवास प्राप्त कर सकते हैं. जबकि डोमिनिका, सेंट लूसिया, ग्रेनेडा जैसे देशों में नागरिकता हासिल कर सकते हैं.

Countries Offering Citizenship Without Property Countries Offering Citizenship Without Property

23 लाख रुपए में संयुक्त अरब अमीरात में लाइफटाइम गोल्डन वीजा पाने की स्कीम झूठी और भ्रामक है. यूएई सरकार ऐसी किसी भी तरह के स्कीम को गलत बताया है. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. दुनिया के कई ऐसे देश है, जहां भारतीयों को बिना संपत्ति खरीदे भी रहने का विकल्प मिलता है.

सऊदी अरब का प्रीमियम रेजीडेंसी-
सऊदी अरब में भारतीयों को प्रीमियम रेजीडेंसी की सुविधा प्राप्त है. इसके तहत सीधे नागरिकता नहीं मिलती है. ये एक तरह का वीजा होता है, जिसमें लोगों को सऊदी अरब में रहने, काम करने और निवेश करने की इजाजत मिलती है. स्थाई रेजीडेंसी के लिए 1.78 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे. जबकि हर साल 22.3 लाख रुपए खर्च करके रिन्यूएबल रेजीडेंसी पा सकते हैं. इसके लिए लोकल स्पॉन्सर की जरूत नहीं होगी.

परागुआ-
परागुआ में 4.15 से 5 लाख रुपए बैंक डिपॉजिट या कोई छोटा बिजनेस इन्वेस्टमेंट करके निवास पा सकते हैं. इससे 3 से 6 महीने तक निवास का अधिकार मिल जाएगा. इसके अलावा 3 साल के स्थाई निवास के बाद नागरिकता के लिए आवेदन किया जा सकता है. इससे साउथ अमेरिका में वीजा फ्री एंट्री की सुविधा मिल जाएगी.

सम्बंधित ख़बरें

पुर्तगाल का गोल्डन वीजा-
पुर्तगाल का गोल्डन वीजा को आधिकारिक तौर पर पुर्तगाल निवास परमिट कार्यक्रम के तौर पर जाना जाता है. यह एक इन्वेस्टमेंट आधारित प्रोग्राम है. जिसके तहत गैर-यूरोपीय संघ के नागरिकों को पुर्तगाल में रहने, काम करने और रिसर्च की इजाजत देता है. गोल्डन वीजा फंड्स में 4.5 करोड़ निवेश करके या 2.25 करोड़ रुपए का दान देकर प्राप्त किया जा सकता है. इसके 5 साल बाद पुर्तगाल की नागरिकता के लिए आवेदन किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए भारतीय नागरिकता को छोड़ना होगा.

वियतनाम का गोल्डन वीजा-
वियतनाम का गोल्डन वीजा एक 10 साल का रेजीडेंसी वीजा है, जो विदेशी निवेशकों और पेशेवर्स के लिए बनाया गया है. गोल्डन वीजा धारकों को वियतनाम में रहने, काम करने और कारोबार करने की इजाजत देता है. गोल्डव वीजा को बार-बार रिन्यू कराने की जरूरत नहीं पड़ती है. 33 करोड़ रुपए खर्च करके 10 साल के लिए स्थाई निवास ले सकते हैं. जबकि एक करोड़ रुपए खर्च करके 3-5 साल के लिए वीजा ले सकते हैं. 5 साल के बाद नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इस देश में दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है.

हंगरी का गेस्ट इन्वेस्टर रेजीडेंसी-
हंगरी का गेस्ट इन्वेस्टर रेजीडेंसी प्रोग्राम को हंगरी गोल्डन वीजा के नाम से जाना जाता है. इसके जरिए दूसरे देशों के नागरिकों को हंगरी में निवेश के जरिए निवास परमिट प्राप्त करने की इजाजत मिलती है. ये रेजीडेंसी 2.5 करोड़ रुपए रियल एस्टेट फंड्स में निवेश या 9 करोड़ रुपए दान देकर हासिल की जा सकती है. यह 10 साल का नवीकरणीय वीजा है. 8 साल के बाद नागरिकता के लिए आवेदन किया जा सकता है. 

कैरेबियाई देश-
कई कैरेबियाई देशों में भी इन्वेस्ट करके या दान देकर नागरिकता हासिल कर सकते हैं. इसमें डोमिनिका, सेंट लूसिया और ग्रेनेडा जैसे देश शामिल हैं. रियल एस्टेट में 1.66 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करके या 83 लाख रुपए दान देकर नागरिकता हासिल कर सकते हैं. इसके तहत 3 से 8 महीने में नागरिकता मिल जाती है. इसके लिए किसी तरह की जांच से भी नहीं गुजरना पड़ता है. अगर आप घर भी नहीं खरीदते हैं, इसके बावजूद भी नागरिकता मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: