scorecardresearch

Iran: ईरान में इस्लामी क्रांति के बाद जिस राजपरिवार को भागना पड़ा था विदेश, उनके वारिसों का आज क्या है हाल, कहाँ है फैमिली? जानें

ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ जनता सड़क पर उतर गई है. राजधानी तेहरान समेत कई शहरों में हालात बेकाबू हो गए हैं. ऐसा ही माहौल साल 1979 में ईरान में बना था, जब जनता ने राजशाही को उखाड़ फेंका था. चलिए बताते हैं ईरान के राजा मोहम्मद रजा पहलवी की फैमिली आज कहां है और क्या कर रही है?

Exiled Prince Reza Pahlavi Family (Photo/rezapahlavi.org) Exiled Prince Reza Pahlavi Family (Photo/rezapahlavi.org)

ईरान में लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं. पिछले 2 हफ्तों से देश के कई शहरों में खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. जनता सड़कों पर उतर गई है. हालात बेकाबू हो रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर प्रदर्शनकारियों पर हमला किया गया तो जवाब दिया जाएगा. इसके बाद ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब जनता सड़कों पर उतरी है. एक ऐसा ही मौका आया था साल 1979 में, जब जनता ने ईरान की शासक मोहम्मद रजा पहलवी को देश छोड़कर भागना पड़ा था. फिलहाल रजा पहलवी की फैमिली अमेरिका में रहती है.

साल 1979 की इस्लामी क्रांति-
साल 1979 की बात है, जब ईरान में मोहम्मद रजा पहलवी का शासन था. इस साल जनता सड़कों पर उतर आई. देश में गृहयुद्ध के हालात बन गए. लोग अयातुल्लाह खुमैनी की वापसी की मांग करने लगे. खुमैनी उसे समय फ्रांस में निर्वासित जीवन बीता रहे थे. देश में इस्लामी क्रांति हुई और शासक मोहम्मद रजा पहलवी को देश छोडकर भागना पड़ा था. हालांकि पहलवी शासन के खिलाफ क्रांति के बीज साल 1963 में ही पड़ गए थे. जब ईरान के शासन ने आर्थिक और सामाजिक सुधार को लेकर कई बड़े फैसले किए. 

70 के दशक में ईरान की महिलाएं काफी आधुनिक थीं. यूनिवर्सिटी में महिलाओं की संख्या बढ़ने लगी थी. उनके पोशाक पर कोई रोकटोक नहीं था. ईरान की सड़कों पर जींस, मिनीस्कर्ट में महिलाएं देखी जा सकती थीं. लेकिन पहलवी शासन को इसकी कीमत चुकानी पड़ी. इस खुलेपन के खिलाफ देश में इस्लामिक क्रांति हुई. शासक मोहम्मद रजा पहलवी को देश छोड़कर भागना पड़ा. सत्ता अयातुल्लाह खुमैनी के हाथ में आ गई.

कहां है मोहम्मद रजा पहलवी की फैमिली?
साल 1979 में इस्लामी क्रांति के बाद शासक मोहम्मद रजा पहलवी देश छोड़कर भाग गए. इसके बाद उनका परिवार कभी भी ईरान नहीं लौटा. उनकी फैमिली आज भी निर्वासन में जीवन बीता रही है. हालांकि निर्वासन के बाद मोहम्मद रजा पहलवी ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सके. 27 जुलाई 1980 को मिस्र में उनका निधन हो गया.

मोहम्मद रजा पहलवी की फैमिली-
मोहम्मद रजा पहलवी की तीन पत्नियों से 5 संतानें हुईं. इसमें से 3 बेटियां और 2 बेटे हैं. इसमें से एक बेटी और एक बेटे की मौत साल 2001 और साल 2011 में हो चुकी है. अभी रजा पहलवी पीकॉक सिंहासन के उत्तराधिकारी हैं. रजा पहलवी ईरान के राजा मोहम्मद रजा पहलवी के दूसरी संतान हैं. फिलहाल रजा पहलवी खुद को ईरान का राजा मानते हैं.

शाह के वारिस रजा पहलवी कहां हैं?
मौजूदा राजा रजा पहलवी निर्वासन में जिंदगी गुजार रहे हैं. वो अमेरिका में रहते हैं. रजा पहलवी अक्सर ईरान में जनमत संग्रह के जरिए सत्ता परिवर्तन की बात करते रहते हैं. ईरानी प्रवासियों में राजा के बहुत सारे फैन हैं, जो आज भी राजशाही की वापसी का समर्थन करते है. रजा पहलवी ने ईरान में लोकतंत्र के भविष्य को लेकर  Winds of Change: The Future of Democracy in Iran नाम की किताब भी लिखी है. रजा पहलवी ने अमेरिका में नेशनल काउंसिल ऑफ ईरान की स्थापना की है.

मौजूदा राजा रजा पहलवी ने 12 जून 1986 में यास्मिन एतेमाद अमीनी से शादी की. दोनों की तीन बेटियां हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी नूर पहलवी, दूसरी बेटी ईमान पहलवी और तीसरी बेटी फराह पहलवी हैं. रजा पहलवी लैंगिक समानता के प्रबल समर्थक हैं. 

मोहम्मद पहलवी की बेटी शहनाज पहलवी-
मोहम्मद शाह की बड़ी बेटी शहनाज पहलवी है. उनकी शादी साल 1975 में आर्देशिर जाहेदी से हुई थी. जाहेदी अमेरिका में ईरान के राजदूत भी रहे. लेकिन 7 साल में तलाक हो गया. इसके बाद साल 1971 में शहनाज पहलवी की शादी खुसरो जानबाजी से हुई. खुसरो ईरान के मिलिट्री जनरल थे. दोनों का एक बेटा और एक बेटी संतान हैं. शहनाज स्विट्जरलैंड में रहती हैं.

मोहम्मद पहलवी की तीसरी बेटी फराहनाज- 
राजकुमारी फराहनाज मोहम्मद पहलवी की तीसरी बेटी है. उनका जन्म साल 1963 में हुआ था. इस्लामी क्रांति के बाद उन्होंने भी ईरान छोड़ दिया और अमेरिका में रहने लगीं. वो आज भी अमेरिका में रहती हैं. 

एक बेटी और एक बेटे की मौत-
मोहम्मद रजा पहली के चौथे बेटे अली रज पहलवी की मौत साल 2011 में हो गई थी. उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. मोंहम्मद रजा पहलवी की सबसे छोटी बेटी लैला पहलवी की मौत साल 2001 में लंदन में हुई थी. उनकी मौत संदिग्ध थी. उनकी पढ़ाई अमेरिका में हुई थी. 

ये भी पढ़ें: