scorecardresearch

दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स का निधन, 142 साल तक जीने का दावा

सऊदी अरब में 142 साल की उम्र में एक शख्स के निधन का दावा किया जा रहा है. इस शख्स का नाम नासिर बिन अल राशिद वदाई है. दावा है कि नासिर बिन का जन्म साल 1884 में हुआ था. उन्होंने सऊदी अरब के संस्थापक का दौर देखा था. हालांकि विशेषज्ञ उनकी उम्र पर सवाल उठा रहे हैं.

Nasser bin Radan Al Rashid Al Wadaei (Photo:X/@AWADFRHAN) Nasser bin Radan Al Rashid Al Wadaei (Photo:X/@AWADFRHAN)

सऊदी अरब में दुनिया का सबसे उम्रदराज शख्स की मौत का दावा किया गया है. इस शख्स का नाम नासिर बिन अल राशिद वदाई है. दावा है कि 142 साल की उम्र में  उनका निधन हुआ है. गल्फ न्यूज के मुताबिक उनकी मौत 8 जनवरी को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई. हालांकि विशेषज्ञ उनकी उम्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

142  साल की उम्र में उठा जनाजा-
सऊदी अरब के रहने वाले नासिर बिन अल राशिद वदाई 142 साल की उम्र में निधन हुआ है. उनको उनके पैतृक गांव अल राशिद में दफनाया गया. उनके जनाजे की नमाज धाहरान अल जनूब में अदा की गई, उसमें करीब 7 हजार लोग शामिल हुए. उनको दुनिया का सबसे ज्यादा उम्र तक जीने वाला शख्स बताया जा रहा है.

110 साल की उम्र में निकाह-
नासिर बिन अल राशिद वदाई ने आखिरी शादी तब की, जब वो 110 साल के थे. आखिरी निकाह से उनकी एक बेटी भी है. इतने ज्यादा उम्र में पिता बनने की क्षमता किसी करिश्मे से कम नहीं है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने जीवन में 40 बार से ज्यादा हज यात्रा पूरी की थी. वो अपने पीछे एक बड़ा परिवार छोड़कर गए हैं. उनके 134 बच्चे और पोते-पोतियां हैं. बताया जा रहा है कि शेख काफी ज्यादा अनुशासित जीवन जीते थे. वो काफी सादा खाना खाते थे.

साल 1884 में जन्म का दावा-
सऊदी मीडिया के मुताबिक नासिर बिन अल राशिद वदाई का जन्म 1884 में हुआ था. उस समय सऊदी अरब का एकीकरण भी नहीं हुआ था. परिवार के मुताबिक उन्होंने देश के संस्थापक अब्दुल अजीज का दौर भी देखा था. उन्होंने सऊदी अरब में अब तक के सभी किंग के दौर को देखा है. उन्होंने सऊदी अरब को रेगिस्तान से मीडिल ईस्ट की एक बड़ी ताकत बनते देखा है.

उम्र को लेकर उठ रहे सवाल-
नासिर बिन अल राशिद वदाई की उम्र को लेकर सवाल उठ रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि 142 साल तक जीवित रहना असंभव है. 100 साल से ज्यादा की उम्र के बाद जीना किसी चमत्कार से कम नहीं होता है. जीने की संभावना हो सकती है, लेकिन उम्मीद बहुत कम होती है. 142 साल की उम्र असंभव जैसा लगता है. आपको बता दें कि अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा जीने वाली महिला जीन कैलमेंट थीं. जिनकी उम्र 122 साल थी. 

ये भी पढ़ें: