स्क्रूवर्म लार्वा (फाइल फोटो : विकिमीडिया कॉमन्स)
स्क्रूवर्म लार्वा (फाइल फोटो : विकिमीडिया कॉमन्स) हाल ही में अमेरिका में न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म (New World Screwworm) नामक मांस खाने वाले परजीवी का पहला मानव मामला सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य अधिकारियों और पशुपालकों में हड़कंप मचाया है. यह मामला मैरीलैंड में एक व्यक्ति में पाया गया, जो हाल ही में अल सल्वाडोर या ग्वाटेमाला (स्रोतों में विरोधाभास) से यात्रा करके लौटा था.
यह पैरासाइट कोक्लियोमिया होमिनिवोरैक्स (Cochliomyia hominivorax) के नाम से भी जाना जाता है. यह मुख्य रूप से पशुओं को प्रभावित करता है, लेकिन इंसानों में भी दुर्लभ मामलों में संक्रमण फैला सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
स्क्रूवर्म क्या है?
न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म एक तरह की मक्खी का लार्वा है, जो गर्म खून वाले जीवों के जख्मों में अंडे देती है. ये अंडे कुछ ही समय में लार्वा (मैगट्स) में बदल जाते हैं, जो जीवित ऊतकों में घुसकर उन्हें खाना शुरू कर देते हैं. इसकी प्रक्रिया इतनी भयावह होती है कि यह जख्म को और गहरा कर देती है.
अगर इन्फेक्शन गंभीर हो और सही वक्त पर इलाज न करवाया जाए तो इंसान की मौत तक हो सकती है. यह पैरासाइट मुख्य रूप से दक्षिण अमेरिका और कैरिबियन में पाया जाता है, लेकिन हाल के वर्षों में यह मध्य अमेरिका और दक्षिणी मेक्सिको के रास्ते उत्तर की ओर बढ़ रहा है.
क्या हैं इसके लक्षण और प्रभाव?
स्क्रूवर्म संक्रमण के लक्षण काफी दर्दनाक और परेशान करने वाले होते हैं.
इंसानों में यह आमतौर पर तब होता है जब कोई शख्स खुले जख्मों के साथ इससे प्रभावित क्षेत्रों में सफर करता है या पशुओं के संपर्क में रहता है.
क्या है इसका इलाज?
स्क्रूवर्म का इलाज बेहद जटिल और दर्दनाक है. इसमें सैकड़ों लार्वा को मैन्युअली हटाना, जख्मों को अच्छी तरह से कीटाणुरहित करना और बैक्टीरियल इन्फेक्शन को रोकने के लिए एंटीबायोटिक्स देना शामिल है. पशुओं में कीटनाशकों का इस्तेमाल भी किया जाता है, लेकिन इंसानों के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता.
अमेरिका में इस पैरासाइट को 1960 के दशक में स्टेराइल फ्लाई प्रोग्राम के जरिए खत्म किया गया था, जिसमें बंध्य नर मक्खियों को छोड़ा गया ताकि उनकी प्रजनन क्षमता कम हो. अब फिर से टेक्सास में ऐसी ही एक सुविधा बनाने की योजना है, जिसकी लागत 75 करोड़ डॉलर तक हो सकती है.
अमेरिका में कितना बड़ा खतरा है स्क्रूवर्म?
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका में इस पैरासाइट से जनस्वास्थ्य को खतरा बहुत कम है, लेकिन पशुपालन उद्योग इसे लेकर चिंतित है. स्क्रूवर्म के प्रकोप से मवेशियों को भारी नुकसान हो सकता है, जिसका असर बीफ की कीमतों पर पड़ सकता है. यूएसडीए का अनुमान है कि टेक्सास में इसका प्रकोप 1.8 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान कर सकता है.
मेक्सिको से मवेशी आयात पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है, और अवैध मवेशी तस्करी को भी इस परजीवी के प्रसार का एक बड़ा खतरा माना जा रहा है. अगर आप हाल ही में मध्य या दक्षिण अमेरिका से सफर करके लौटे हैं और असामान्य घाव या लक्षण देखते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.