 Nepal protests 2025
 Nepal protests 2025  Nepal protests 2025
 Nepal protests 2025 क्या आप या आपके किसी परिचित इस समय नेपाल में मौजूद हैं? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य हिस्सों में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हिंसक रूप लेने लगे हैं. सड़कों पर आगजनी, वाहनों में तोड़फोड़ और पुलिस के साथ झड़पों की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इन्हीं हालातों को देखते हुए भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने भारतीय नागरिकों के लिए सख्त ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है.
नेपाल जाने से बचें, घर में रहें सुरक्षित
विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय नागरिक फिलहाल नेपाल की यात्रा टाल दें. वहीं, जो लोग पहले से नेपाल में मौजूद हैं, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने घरों या होटल में ही शरण लें, सड़कों पर न निकलें और पूरी सावधानी बरतें.
MEA की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे वहां की यात्रा स्थगित करें, और जो लोग पहले से नेपाल में हैं वे अपने निवास स्थान पर ही सुरक्षित रहें.”
काठमांडू से आई डरावनी तस्वीरें
काठमांडू की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कई जगह पुलिस की गाड़ियां जलाई गईं, तो कहीं बैरिकेड्स को तोड़ा गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं और प्रशासन ने जगह-जगह सुरक्षा कड़ी कर दी है.
इमरजेंसी नंबर भी जारी
नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों की मदद के लिए भारतीय दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
भारतीय दूतावास लगातार संपर्क में
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और नागरिकों को समय-समय पर जानकारी दी जा रही है. विदेश मंत्रालय ने भारतीयों से अपील की है कि वे दूतावास की सलाह और स्थानीय प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करें.
क्या करना चाहिए भारतीय नागरिकों को?
सूत्रों के मुताबिक, नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ बढ़ते गुस्से ने आम लोगों को सड़क पर ला खड़ा किया है. शांतिपूर्ण विरोध धीरे-धीरे हिंसक रूप ले चुका है.