
यूक्रेन के खारकीव शहर में युद्ध के चलते बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अंडरग्राउंड स्कूलों की शुरुआत की गई है. यह पहल बच्चों के भविष्य को बचाने और उनके मानसिक व सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई है. आइए जानते हैं ये स्कूल क्यों शुरू किए गए, इन्हें कैसे तैयार किया गया है और यहां बच्चों की सुरक्षा और मानसिक विकास का कैसे ध्यान रखा जा रहा है.
अंडरग्राउंड स्कूलों की शुरुआत
लंबे समय से रूसी हमलों का सामना कर रहे पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर में बच्चों के लिए अंडरग्राउंड स्कूल बनाए गए हैं. इन स्कूलों को जमीन से तीन मंजिल नीचे बनाया गया है ताकि बच्चों को सुरक्षित माहौल में पढ़ाई का मौका मिल सके. स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे की मां अनस्ता ने बताया, "मैंने अपनी बच्ची को इस स्कूल में इसलिए भेजा क्योंकि यह सबसे गहराई में बना हुआ है और यहां सुरक्षा सुनिश्चित की गई है."
बच्चों की सुरक्षा और मानसिक विकास
इन अंडरग्राउंड स्कूलों में बच्चों को न केवल पढ़ाई का मौका मिल रहा है, बल्कि उनके मानसिक और सामाजिक विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है. युद्ध के चलते बच्चों की सामान्य दिनचर्या प्रभावित हुई है लेकिन इन स्कूलों में उन्हें दोस्तों और क्लासमेट्स के साथ बातचीत करने का मौका मिल रहा है.
यूक्रेन में शिक्षा की 'बैकबोन' बने ये स्कूल
खारकीव के मेयर ने बताया कि इस ऐकैडॅमिक ईयर में लगभग 17,000 बच्चे व्यक्तिगत रूप से क्लास अटेंड करेंगे. उन्होंने कहा, "हमने सात अंडरग्राउंड स्कूल बनाए हैं और छह मेट्रो स्टेशनों को क्लासेज में बदला है. तीन और अंडरग्राउंड स्कूल बनाने की योजना है, जो अगले साल जनवरी में खुलेंगे."
अभिभावकों की प्रतिक्रिया
अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की है. उनका कहना है कि युद्ध के हालात में भी बच्चों को फिजिकल क्लासेज में लौटने का मौका मिलना बेहद महत्वपूर्ण है. एक अभिभावक ने कहा, "यह पहल हमारे बच्चों के लिए उम्मीद की किरण है. यहां उन्हें सुरक्षित माहौल में पढ़ाई करने और सामाजिक रूप से जुड़ने का मौका मिल रहा है."
खारकीव में अंडरग्राउंड स्कूलों की शुरुआत ने यह साबित किया है कि युद्ध के हालात में भी शिक्षा को प्राथमिकता दी जा सकती है. यह पहल बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने और उन्हें सामान्य जीवन जीने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.