scorecardresearch

Guinness World Records: अमेरिकी महिला ने सबसे लंबी दाढ़ी के लिए बनाया विश्व रिकॉर्ड...PCOS से पीड़ित है महिला

अमेरिका के मिशिगन की 38 वर्षीय एरिन हनीकट करीब दो साल से अपनी दाढ़ी बढ़ा रही हैं. अब उनकी दाढ़ी की लंबाई 30 सेमी (11.81 इंच) है, जो आधिकारिक तौर पर किसी जीवित महिला की सबसे लंबी दाढ़ी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ रही है. एरिन की दाढ़ी पूरी तरह से प्राकृतिक है; वह कोई हार्मोन या सप्लीमेंट नहीं लेती हैं.

Erin Honeycutt Erin Honeycutt

अमेरिका के मिशिगन की एक 38 वर्षीय महिला ने सबसे लंबी दाढ़ी वाली एक जीवित महिला का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, विशेष रूप से, एरिन हनीकट (Erin Honeycutt) लगभग दो वर्षों से अपनी 11.8 इंच (29.9 सेमी) दाढ़ी बढ़ा रही हैं. इससे पहले 25.5 सेमी का पिछला रिकॉर्ड अमेरिका के 75 वर्षीय विवियन व्हीलर के नाम था.

दिन में तीन बार करती थीं शेव
उनके चेहरे पर बहुत अधिक बाल पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम का परिणाम है, यह एक ऐसी स्थिति जो हार्मोनल असंतुलन और अनियमित मासिक धर्म, वजन बढ़ना और बांझपन का कारण बनती है. गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में लिखा गया, ''एरिन हनीकट को दिन में तीन बार शेव करनी पड़ती थी. लेकिन अब, उसे अपनी रिकॉर्ड-तोड़ दाढ़ी पर गर्व है.''

जब एरिन 13 साल की थी तभी से उनकी दाढ़ी बढ़नी शुरू हो गई थी. इस स्थिति ने उन्हें आत्म-जागरूक कर दिया और वो एक्सट्रा बालों से छुटकारा पाने के लिए शेविंग, वैक्सिंग और बाल हटाने के लिए प्रोडक्ट्स का उपयोग करना शुरू कर दिया. एरिन ने बताया, ''मैं शायद दिन में कम से कम तीन बार शेविंग करती थी और मैं अपनी किशोरावस्था से ऐसा करती आ रही हूं.'' 

कैसे मिला आत्मविश्वास
हालांकि, हाई ब्लड प्रेशर की वजह से उन्हें आई स्ट्रोक आया जिसकी वजह से उनकी छोड़ी दृष्टि चली गई इसके बाद एरिक ने शेविंग बंद करने का फैसला किया. उनकी पत्नी जेन ने उन्हें प्रोत्साहित किया और कोविड-लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ाने का फैसला किया.एरिक ने कहा, "इसने मुझे वास्तव में दाढ़ी बढ़ाने और अपना आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका दिया. मास्क पहनने के बाद सार्वजनिक रूप से बाहर जाने में मेरा आत्मविश्वास बढ़ा."

हनीकट ने कहा कि इतनी लंबी दाढ़ी के साथ जीवन एक मिश्रित आशीर्वाद है. इसके साथ ही ये उसे डबल चिन छुपाने में भी मदद करता है क्योंकि ये हर चीज में फंस जाता है. उन्होंने आगे कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कोई ऐसा लक्ष्य हासिल कर पाऊंगी जो मुझे किसी किताब में जगह दिलाएगा और यह एक अच्छी बात है जिसके लिए मुझे पहचाना जाएगा भले ही यह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए स्वाभाविक रूप से होता है." 

लोगों ने की तारीफ
कई महिलाएं जो उनकी जर्नी से जुड़ी हैं ने उनकी यात्रा को प्रेरणादायक बताया. एक यूजर ने लिखा, ''खुद को इस तरह स्वीकार करने में सक्षम होने के लिए मैं ईमानदारी से उनका सम्मान करती हूं. मुझे लगता है कि यह उनकी भावना और उनकी सकारात्मक मानसिकता का प्रमाण है. मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि वह अब कितना मुक्त महसूस करती है.'' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,''अब यह एक सच्चा विश्व रिकॉर्ड है.''
 

ये भी पढ़ें: