scorecardresearch

क्या है ‘स्विचब्लेड्स’ आत्मघाती ड्रोन, जिसे यूक्रेन की मदद के लिए दे सकता है अमेरिका, पहले भी हुआ है इस्तेमाल

बताया जा रहा है कि अमेरिका यूक्रेन को यूएस-निर्मित किलर ड्रोन देने पर विचार कर रहा है. इन्हें ‘स्विचब्लेड ड्रोन” कहते हैं. ये मीलों दूर से रूसी टैंकों और तोपखाने की स्थिति को सटीक रूप से लक्षित कर सकता है.

Representation Image (Photo: Source: AeroVironment) Representation Image (Photo: Source: AeroVironment)
हाइलाइट्स
  • अमेरिका यूक्रेन को दे सकता है ‘स्विचब्लेड्स’ आत्मघाती ड्रोन

  • एयरोविरोनमेंट कंपनी ने बनाया है यह ड्रोन

रूस-यूक्रेन के युद्ध को 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं और कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. ऐसे में अमेरिका और अन्य कई देश यूक्रेन की मदद का दावा कर रहें हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से यूक्रेन की मदद के लिए हथियार मांगे हैं.

बताया जा रहा है कि अमेरिका यूक्रेन को यूएस-निर्मित किलर ड्रोन देने पर विचार कर रहा है. इन्हें ‘स्विचब्लेड ड्रोन” कहते हैं. ये मीलों दूर से रूसी टैंकों और तोपखाने की स्थिति को सटीक रूप से लक्षित कर सकता है.

क्या है ‘स्विचब्लेड्स’ आत्मघाती ड्रोन:

हालांकि इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन आज हम आपको इस खास हथियार के बारे में बता रहे हैं. इसके दो वेरिएंट हैं- स्विचब्लेड 300 और 600. इन्हें एयरोविरोनमेंट कंपनी ने बनाया है. कंपनी ने इन्हें यूएस स्पेशल ऑपरेशंस कमांड को बेचा. 

इसका 300 वैरियंट कर्मियों पर पिनपॉइंट स्ट्राइक के लिए डिज़ाइन किया गया है, और बड़ा 600 वैरियंट टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों को नष्ट करने के लिए है. कंपनी का कहना है कि एयरोवायरमेंट यूक्रेन और सभी नाटो के लोगों के साथ खड़ा है. 

स्विचब्लेड एक रोबोटिक स्मार्ट बम हैं, जो कैमरे, गाइडेंस सिस्टम और विस्फोटक से लैस हैं. इन्हें मीलों दूर बैठकर भी अपने लक्ष्यों पर स्वचालित रूप से प्रहार करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि 600 वैरिएंट को 40 मिनट और 50 मील तक उड़ सकता है. 

कामिकेज़ ड्रोन हैं ये: 

ये सिंगल-यूज हथियार हैं, और इसलिए इन्हें "कामिकेज़ ड्रोन" कहा गया है. कुछ अनुमानों के अनुसार 300 की कीमत $6,000 जितनी कम हो सकती है. 

इन दोनों हथियारों को मिनटों में सेट किया जा सकता है और ट्यूबों से लॉन्च किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि वे तुर्की बायरकटार TB2 ड्रोन की तुलना में बहुत तेजी से उड़ते हैं. जिसका उपयोग यूक्रेन फ़िलहाल रूस के खिलाफ कर रहा है. 

पहले हुए हैं इस्तेमाल: 

यदि स्विचब्लेड यूक्रेन को दिया गया था, तो इसका परिणाम युद्ध में आज तक के हथियार का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग हो सकता है. अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान और अन्य जगहों पर सीमित परिस्थितियों में युद्ध में स्विचब्लेड का इस्तेमाल किया. लेकिन इस के बारे में कभी खुलकर नहीं कहा गया.